'बस करो पूछना, नहीं जा रहा बिग बॉस में' सवाल सुनकर भड़के टीवी एक्टर विवियन डीसेना

विवयन डीसेना का शो सिर्फ तुम हाल ही में ओटीटी पर शिफ्ट हुआ था. खबरें हैं कि 16 सितंबर को ये बंद हो जाएगा. विवियन के सीरियल बंद होने की खबर से माना जा रहा था कि वो जल्द ही बिग बॉस का रुख करने वाले हैं. लेकिन जब एक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उनका कुछ और ही कहना था.

Advertisement
विवियन डीसेना विवियन डीसेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिग बॉस सीजन 16 अपनी धमाकेदार शुरुआत की तैयारी में है. कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है. वहीं खबरें हैं कि इस बार टीवी के हैंडसम हंक विवियन डीसेना भी बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है कि विवियन जल्द ही इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं जब विवियन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा ये हर साल उठने वाली अफवाह है. 

Advertisement

बिग बॉस जाएंगे विवयन
विवियन डीसेना का शो सिर्फ तुम हाल ही में ओटीटी पर शिफ्ट हुआ था. खबरें हैं कि 16 सितंबर को ये बंद हो जाएगा. विवियन ने इस शो से टीवी पर करीब दो साल बाद वापसी की थी. इसस पहले वो आखिरी बार रुबीना दिलैक के साथ टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आए थे. विवियन के सीरियल बंद होने की खबर से माना जा रहा था कि वो जल्द ही बिग बॉस का रुख करने वाले हैं. लेकिन जब एक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उनका कुछ और ही कहना था.

विवियन ने बताई अफवाह
तमाम अटकलों के बीच विवियन ने बिग बॉस में जाने की बात को कोरी बकवास बताया. विवियन ने कहा- ''ये एक इतना बड़ा जोक बन गया है कि अब तो मेरे फैंस ही मेरे बिहाफ पर जवाब देने लगे हैं. ये एक सालाना अफवाह है. मैं इसका आदी हो चुका हूं. मैं थक गया हूं इसका जवाब देते देते. मैं कभी ऐसे रिएलिटी शोज में इंट्रेस्टेड नहीं रहा हूं. मैं कभी अपने आप को ऐसे फॉर्मेट में ढलते हुए नहीं देख सकता. ऐसे शोज मेरे लिए नहीं बने हैं.''

Advertisement

TOI से एक्सक्लुसिव बातचीत में विवियन ने बताया कि- 'लाइफ में हर चीज किसी ना किसी मोड़ पर खत्म होती ही है. कुछ एंडिग अच्छे के लिए भी होती है. इतने सालों में मैंने एक बात सीखी है कि लाइफ में सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होता है. लाइफ एक रोलर कोस्टर है और जो भी एक्सपीरियंस हो वो आपको कुछ ना कुछ सिखा के जाते हैं. आप जिंदगी में हर चीज के लिए रिस्पॉन्सिबल होते हैं, चाहे वो अच्छा हो या बुरा.'

सिर्फ तुम शो बहुत बड़े पैमाने पर शुरू हुआ था, लेकिन बहुत जल्दी गिरावट भी आई, क्या ये रीजन है? विवियन ने कहा- 'आजकल आप किसी भी चीज की गारंटी नहीं ले सकते. हमेशा जैसा आप प्लान करो वैसा ही हो जरूर नही है. भारतीय टेलीविजन की आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते हो. कुछ भी हो सकता है. पहले भी ऐसी अफवाहें उठ रही थी, जब शो ओटीटी पर ट्रांसफर हुआ था कि मैं शो छोड़ रहा हूं. लेकिन ऐसा नहीं था. जो भी हुआ वो प्रोड्यूसर और मेरे बीच म्यूचुअल डीसिजन से हुआ. इसी को तो टीमवर्क कहते हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement