Vaishali Takkar के खतरनाक स्टंट! कभी मगरमच्छ के साथ की शूटिंग, ऐसी दिलेर एक्ट्रेस ने क्यों दी जान?

वैशाली ठक्कर के इस दुनिया को अचानक अलविदा कह देने से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. वैशाली एक जिंदादिल इंसान थीं, और इसका पता चलता है उनके वीडियोज से. जहां वो कभी शेरों के बीच खेलती दिखाई देती हैं, तो कभी मगरमच्छ के साथ पोज करती नजर आती हैं.

Advertisement
वैशाली ठक्कर वैशाली ठक्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. लेकिन वैशाली इस डिप्रेस्ड जिंदगी से पहले एक खुशनुमा जिंदगी जिया करती थीं. जहां वो दुनिया को एक्सप्लोर कर रही थीं. लाइफ के अलग-अलग एक्सपीरियंस का मजा ले रही थीं. ऐसे ही कुछ वीडियो वैशाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किए थे. जहां वो दिलेर स्टंट आजमाती दिखी थीं. 

Advertisement

वैशाली ने शेर की पीठ पर फेरा हाथ
वैशाली ने बताया था कि उन्हें जानवरों में सबसे ज्यादा शेर पसंद है, लेकिन वो डरती भी सबसे ज्यादा उसी से हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल जुलाई में फुकेत, थाईलैंड का दौरा किया था. जहां वो शेरों के साथ खेलती नजर आई थीं. वैशाली ने बताया कि बचपन से ही शेर के नाइटमेयर आते थे. वो अक्सर सपने में देखा करती थीं कि वो शेरों से घिरी हुई हैं. इस डर को उन्होंने थाईलैंड में दूर किया. वैशाली ने शेरों से मिलने से पहले कहा मेरा सपना पूरा हो, नाइटमेयर नहीं.

 क्योंकि मैं अपने सपने में ही मरना नहीं चाहती हूं. वैशाली को अंदर जाने से पहले एक पेपर साइन करना पड़ा था, जिसमें लिखा था कि अगर आपको खा गया तो अथॉरिटी की जिम्मेदारी नहीं है. ये देखकर वैशाली और भी डर गई थीं. बावजूद इसके वो अंदर गईं और शेरों के साथ समय बिताया. वैशाली डरते-डरते शेर के पास गईं, उनके पास बैठीं. शेर उनके छूने से इरिटेट भी हो गया, उसने अपनी पूंछ से वैशाली को मारने की कोशिश की. इसके बाद ट्रेनर के आने के बाद वैशाली ने शेर की पीठ पर हाथ फेरा. उनकी पूंछ तक भी सहलाई. वैशाली शेर की पूंछ पकड़ कर खड़ी हो गई थीं. 

Advertisement

मगरमच्छ के साथ का एक्सपीरियंस
वैशाली को शेरों का ही नहीं मगरमच्छ के साथ भी अलग एक्सपीरियंस था. एक सीरियल की शूटिंग के दौरान वैशाली को मगरमच्छ के साथ शूटिंग करनी पड़ी थी. इसके बारे में बताते हुए वैशाली बहुत घबरा गई थीं. वैशाली ने हांफते-हांफते बताया कि आज वो आउटडोर शूटिंग करने आए हैं. जहां एक आदमखोर जानवर घुस आया है. वो आदमखोर जानवर कोई और नहीं मगरमच्छ है, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है. जिसका नाम वैशाली ने मगर अंकल दिया है. वीडियो में वैशाली ने बताया कि शो में एक कैरेक्टर की मृत्यु हो चुकी है, जिसकी समाधि देने के लिए वो समाधि घाट पर आए हैं. यहां इसी मगरमच्छ के साथ एक सीक्वेंस शूट होना है. 

वैशाली का इस दुनिया से अचानक चले जाना टीवी जगत के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से की थी. वैशाली ने इसके बाद कई डेली शोज जैसे विष अमृत, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का में काम किया और अपनी पहचान बनाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement