ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट्स में अपना जलवा बिखेरती रहती हैं. उनके ब्रालेस से लेकर बैकलेस कपड़ों के चर्चे दूर-दूर तक होते हैं. पर बीते दिनों उन्होंने हद ही पार कर दी. उन्होंने गले में ढेर सारी जंजीरें पहनी थी. इतना ही नहीं जंजीरों में ताले भी थे. अपने इस स्टाइल की वजह से उर्फी ने लाइमलाइट तो खूब बटोरी पर उन्हें चोट भी आई है.
ढेर सारी जंजीरों की वजह से उनके गर्दन में स्किन छिलने से लाल निशान पड़ गए. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर After-Before फोटोज शेयर की है. वे अपने गर्दन का हाल दिखा रही हैं जो कि जंजीरों वाले फैशन के चलते हुआ.
Dia Mirza ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स
कुछ ऐसा रहा उर्फी का स्टाइल
उर्फी के इस फैशन स्टेटमेंट का क्या ही कहना. उर्फी ने गले में जो जंजीरें पहनी हैं, उसमें पिंक, ब्लू और ब्लैक कलर के कई सारे ताले और सेफ्टी पिन्स लगे हैं. टॉप की जगह गले में ताले और जंजीरें पहनकर उर्फी ने उसे बिकिनी बॉटम के साथ टीम अप किया है, जिसमें नेट का जालीदार स्कर्ट अटैच्ड है. उर्फी ने अपनी चोटी में भी जंजीर लगाकर उसे डेकोरेट किया है. व्हाइट हाई हील्स पहनकर उर्फी ने अपने लुक को ग्लैम टच दिया है.
जिम वियर में Janhvi Kapoor ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, फैंस को दिया फिटनेस मंत्रा
यूजर्स ने उड़ाया मजाक
उर्फी का यह गजब का फैशन, खूब चर्चा में रहा. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग उनके द्वारा शेयर वीडियो में मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बस कोई बड़ा सा मैगनेट लेकर वहां खड़ा हो जाए. एक ने तो उर्फी के फैशन को 'डॉग चेन' तक कह दिया. कुछ ऐसे ही और भी कमेंट्स उर्फी के पोस्ट पर देखने को मिला.
aajtak.in