Uorfi Javed ने भरी दोस्त की मांग, लेकिन सिंदूर से नहीं खून से, क्या आपने देखा?

उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना कटा हुआ थंब यानी अंगूठा दिखाया. वैसे ये मामूली चोट है. फोन की स्क्रीन साफ करते हुए उनके हाथ का अंगूठा थोड़ा सा कट गया, जिसमें से खून निकलने लगा लेकिन फिर...

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद अपने हर अंदाज से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. उर्फी के अतरंगी और स्टाइलिश कपड़ों से लेकर उनका बेबाकपन फैंस को दीवाना कर देता है. बिंदास और बेबाक उर्फी को अपने दोस्तों संग मस्ती करना काफी पसंद है और इसकी झलक आप उनकी नई इंस्टाग्राम स्टोरी पर देख सकते हैं. 

उर्फी को लगी चोट

उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना कटा हुआ थंब यानी अंगूठा दिखाया. जी हां, उर्फी के हाथ में चोट लग गई है. वैसे ये मामूली चोट है. फोन की स्क्रीन साफ करते हुए उनके हाथ का अंगूठा थोड़ा सा कट गया, जिसमें से खून निकलने लगा. उर्फी ने वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी और बताया कि कैसे उनके अंगूठे में चोट लगी. 

Advertisement

खून से उर्फी ने भरी दोस्त की मांग

उर्फी के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ कुछ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं, जिनके साथ उर्फी खूब मस्ती कर रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस मस्ती में अपने हाथ के अंगूठे से निकले खून से अपनी फ्रेंड की मांग भरती नजर आ रही हैं. उर्फी जब खून से अपनी दोस्त की मांग भरती हैं तो उनके बाकी दोस्त मुंह से म्यूजिक की धुन निकालने लगते हैं और फिर सब खूब हंसते हैं. 

उर्फी कहती हैं- कट गया, लेकिन आज मैं रोई नहीं. उर्फी और उनके दोस्त एक दूसरे संग काफी मस्ती कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. 

साड़ी में छाया उर्फी का लुक

उर्फी की बात हो और उनके लुक की चर्चा ना करें ये तो मुमकिन नहीं है. उर्फी वीडियो में बहुत ही खूबसूरत हैंड प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह उन्होंने अपनी साड़ी के ब्लाउज को स्टाइलिश और बोल्ड लुक देकर खास फ्यूजन टच दिया है. वैसे मानना पड़ेगा साड़ी जैसे ट्रेडिशनल कपड़ों को भी उर्फी सुपर सिजलिंग बना देती हैं. 

Advertisement

खैर, ये बताइए आपको उर्फी जावेद का मजाकिया अंदाज कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement