Umar Riaz का पहला गाना Mera Suffer रिलीज, Bigg Boss-Salman Khan पर फूटा गुस्सा!

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे उमर रियाज का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना आते ही वायरल हो गया है. इस गाने के जरिए उमर ने अपने आलोचकों को खरी खोटी सुनाई है. उमर के इस गाने को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उमर ने ही सॉन्ग गाया है. उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो में अपनी बीबी जर्नी को समेटा है.

Advertisement
उमर रियाज उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • आसिम रियाज के भाई हैं उमर
  • बिग बॉस 15 का हिस्सा थे उमर

तो उमर रियाज के फैंस के लिए खुशी का मौका है. उमर ने अपने सबसे पहले म्यूजिक वीडियो में एक तीर से कई शिकार जो किए हैं. डॉक्टर साहब तो सिंगर भी निकले. बिग बॉस के बाद अपने भाई आसिम रियाज की तरह उमर का भी करियर निकल पड़ा है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है.

उमर रियाज का पहला म्यूजिक वीडियो आउट

Advertisement

गाने का नाम है MERA SUFFER. ये महज गाना नहीं बल्कि उमर का जवाब है उनके हेटर्स को. उन लोगों को जिन्होंने उमर को एग्रेसिव बताया, उनके डॉक्टर प्रोफेशन पर सवाल खड़े किए. उन्हें हिंसक बताकर ट्रोल किया. उन सभी लोगों को उमर ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो में मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऐसा कहे कि उमर ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

Russia Ukraine war: यूक्रेन में बरस रहे रूसी बम, जान की बाजी लगाकर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये एक्टर
 

बीबी मेकर्स पर कसा तंज

अगर हम ये कहें कि इस गाने के जरिए उमर ने बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर भी निशाना साधा है, तो गलत नहीं होगा. क्योंकि  बिग बॉस में ही उमर की पर्सनैलिटी पर सवाल उठे थे. वीकेंड का वार में उन्हें बार बार हिंसक कहा गया. इसी हिंसा के चलते उमर को फिनाले से चंद पहले शो से बाहर का रास्ता दिखाया था. उमर की मेकर्स को लेकर नाराजगी इसी बात से मालूम पड़ती है कि वे शो के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं बने थे. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर उमर के गाने का बज

इस गाने को उमर ने खुद गाया है. गाने को प्रोड्यूस रोश कीला ने किया है. अपने गाने में उमर कहते हैं कि उनके नाम पर 20 मिलियन ट्रेंड हुए, उन्हें मॉनस्टर दिखाया गया. वायलेंट कहा, प्रोफेशन को जज किया. वे कहत हैं- हां मैं डॉक्टर हूं. मैंने पहले दिन से अकेला खेला, कहां थे वो जब मुझे पूल में थकेला था. विनर कितने आए और कितने गए पर दिल कितनों ने जीते. उमर ने राजीव अदातिया और करण कुंद्रा को अपना सच्चा दोस्त बताया. उमर का ये गाना आते ही सुर्खियों में  आ गया है. उमर के तीखे बोल के साथ उनका एग्रेशन भी वीडियो में साफ नजर आता है.

Volodymyr Zelenskyy Profile: यूक्रेन के राष्ट्रपति पर पूरी दुनिया की नजर, राजनीति से पहले इन फिल्मों में किया काम, देखें तस्वीरें
 

उमर ने अपने एक ही वार में सबको जवाब दे दिया है. उमर के गाने को महज 3 घंटे में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement