तो उमर रियाज के फैंस के लिए खुशी का मौका है. उमर ने अपने सबसे पहले म्यूजिक वीडियो में एक तीर से कई शिकार जो किए हैं. डॉक्टर साहब तो सिंगर भी निकले. बिग बॉस के बाद अपने भाई आसिम रियाज की तरह उमर का भी करियर निकल पड़ा है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है.
उमर रियाज का पहला म्यूजिक वीडियो आउट
गाने का नाम है MERA SUFFER. ये महज गाना नहीं बल्कि उमर का जवाब है उनके हेटर्स को. उन लोगों को जिन्होंने उमर को एग्रेसिव बताया, उनके डॉक्टर प्रोफेशन पर सवाल खड़े किए. उन्हें हिंसक बताकर ट्रोल किया. उन सभी लोगों को उमर ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो में मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऐसा कहे कि उमर ने सबकी बोलती बंद कर दी है.
Russia Ukraine war: यूक्रेन में बरस रहे रूसी बम, जान की बाजी लगाकर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये एक्टर
बीबी मेकर्स पर कसा तंज
अगर हम ये कहें कि इस गाने के जरिए उमर ने बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर भी निशाना साधा है, तो गलत नहीं होगा. क्योंकि बिग बॉस में ही उमर की पर्सनैलिटी पर सवाल उठे थे. वीकेंड का वार में उन्हें बार बार हिंसक कहा गया. इसी हिंसा के चलते उमर को फिनाले से चंद पहले शो से बाहर का रास्ता दिखाया था. उमर की मेकर्स को लेकर नाराजगी इसी बात से मालूम पड़ती है कि वे शो के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं बने थे.
सोशल मीडिया पर उमर के गाने का बज
इस गाने को उमर ने खुद गाया है. गाने को प्रोड्यूस रोश कीला ने किया है. अपने गाने में उमर कहते हैं कि उनके नाम पर 20 मिलियन ट्रेंड हुए, उन्हें मॉनस्टर दिखाया गया. वायलेंट कहा, प्रोफेशन को जज किया. वे कहत हैं- हां मैं डॉक्टर हूं. मैंने पहले दिन से अकेला खेला, कहां थे वो जब मुझे पूल में थकेला था. विनर कितने आए और कितने गए पर दिल कितनों ने जीते. उमर ने राजीव अदातिया और करण कुंद्रा को अपना सच्चा दोस्त बताया. उमर का ये गाना आते ही सुर्खियों में आ गया है. उमर के तीखे बोल के साथ उनका एग्रेशन भी वीडियो में साफ नजर आता है.
उमर ने अपने एक ही वार में सबको जवाब दे दिया है. उमर के गाने को महज 3 घंटे में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
aajtak.in