'उड़ारियां' में रहे हिट, बिग बॉस में हुए फ्लॉप, क्या पहले हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे अंकित गुप्ता?

बिग बॉस को ऑन एयर हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है. पर अब तक अंकित ने किसी मामले पर अपनी स्ट्रांग राय सामने नहीं रखी. वो घर के सदस्यों से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश भी नहीं करते हैं. यही वजह है कि वीकेंड का वार पर बिग बॉस हाउस के हर सदस्य ने उन्हें फ्लॉप बताया.

Advertisement
अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी लाइमलाइट में बनी हुई है. वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्रियंका चौधरी को बड़ी सलाह भी दी. पर अंकित से शो के होस्ट सलमान कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आये हैं. बिग बॉस हाउस के सदस्यों ने भी अंकित को फ्लॉप करार दिया है. आइये जानते हैं कि आखिर मामला है क्या. 

Advertisement

अंकित गुप्ता हुए फ्लॉप 
'उड़ारियां' शो में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी को काफी पसंद किया था. शो में फतेह के किरदार में अंकित ने सबके दिलों में खास जगह बना ली. 'उड़ारियां' को अलविदा कहने के बाद अंकित ने बिग बॉस में आने का फैसला किया. ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे. पर अंकित शो में वैसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं, जैसी कि उनसे उम्मीद की जा रही थी. 

बिग बॉस को ऑन एयर हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है. पर अब तक अंकित ने अभी तक किसी मामले पर अपनी स्ट्रांग राय घरवालों के सामने नहीं रखी है. वो घर के सदस्यों से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश भी नहीं करते हैं. ज्यादातर उन्हें प्रियंका के साथ ही देखा जाता है. यहां तक कि घर के कामों में भी वो ज्यादा हिस्सेदारी नहीं दिखाते. अंकित की इन्हीं हरकतों को नोटिस करते हुए घरवालों ने उन्हें फ्लॉप बताया. 

Advertisement

वीकेंड का वार पर हुआ टास्क 
शनिवार के एपिसोड में सलमान खान, अंकित और सुम्बुल को लेकर घरवालों को एक टास्क देंगे. इस टास्क में उन्हें बताना होगा कि दोनों में से कौन फ्लॉप रहा है. अधिकतर कंटेस्टेंट ने अंकित को फ्लॉप बताया. इसके बाद सलमान खान ने एक्टर से कहा कि 'तुम्हारे घरवालों का कॉल आया था. कहा कि हमारा बेटा कहीं दिख नहीं रहा.' अंकित कहते हैं कि वो सही समय का इंतजार करते हैं. इस पर सलमान खान उन्हें जवाब देते हैं कि कहीं समय लेने में घर से बाहर ना हो जायें. 

सलमान खान ने ये भी कहा था कि प्रियंका अच्छा कर रही हैं, लेकिन अंकित की वजह से रुक जाती हैं. अब देखना होगा कि इन दोनों को सलमान की सलाह कितनी समझ आती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement