ब्रेकअप की वजह से टूट गई थी ये टीवी एक्ट्रेस, बोलीं- अकेली पड़ गई थी, अचानक वो...

अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर के याद करते हुए अंजलि ने बताया कि वो कैसे डिप्रेशन में चली गई थीं. अंजलि ने कहा- मेरी जिंदगी का वो सबसे मुश्किल वक्त था. क्योंकि मैं अपने पार्टनर के साथ मुंबई आई थी एक्टर बनने. मेरा पार्टनर भी सिंगर बनना चाहता था. अकेले इस मुंबई शहर में रहना मुमकिन नहीं है, जब आप ही एक दूसरे के सपोर्ट हो तो.

Advertisement
अंजलि कपूर अंजलि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

एक्ट्रेस और सिंगर अंजलि कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अंजलि ने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल वक्त के बारे में बात की और बताया की. अंजलि ने बताया कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वो कितनी अकेली पड़ गई थीं. उनका जिंदगी पर से विश्वास उठ गया था. उन्हें सब छोड़ कर अपने घर वापस जाना पड़ा. अंजलि ने बताया कि कैसे उन्होने अपने आप को वापस तैयार किया है और अपनी हिम्मत को वापस पाया है.

Advertisement

ब्रेकअप से टूटीं अंजलि

बेइंतहा सीरियल फेम अंजलि कपूर आजकल सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर के याद करते हुए अंजलि ने बताया कि वो कैसे डिप्रेशन में चली गई थीं. अंजलि ने कहा- मेरी जिंदगी का वो सबसे मुश्किल वक्त था. क्योंकि मैं अपने पार्टनर के साथ मुंबई आई थी एक्टर बनने. मेरा पार्टनर भी सिंगर बनना चाहता था. अकेले इस मुंबई शहर में रहना मुमकिन नहीं है, जब आप ही एक दूसरे के सपोर्ट हो तो. लेकिन जब स्ट्रगल करते हुए एक को सक्सेस मिल जाती है, और वो करियर में आगे बढ़ जाता है. तब वो अपने पुराने साथी को अकेला छोड़ देता है. यही मेरे साथ हुआ. 

अंजलि ने कहा- मैं अकेली पड़ गई थी. मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था, दिन काटना. एक नए शहर में अचानक से मैं अकेली हो गई थी. मेरे लिए वो इंसान मेरा सबकुछ था. मुझे तीन साल लगे इस बात को एक्सेप्ट करने में कि वो मुझे छोड़ चुका है, अपनी लाइफ में किसी और के साथ आगे बढ़ चुका है. मैं इस वजह से बहुत डिप्रेस्ड हो गई थी. मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपने होमटाउन चली गई थी. ब्रेकअप की वजह से मेरी लाइफ के 3 साल बर्बाद हो गए. जो मेरे करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण थे.

Advertisement

डिप्रेशन में आई अंजलि

अंजलि ने आगे बताया- मैं इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रही थी. मैं डिप्रेस्ड थी, मेरा वेट बढ़ गया था, खुद पर कॉन्फिडेंस नहीं बचा था. लेकिन अब सब कुछ ठीक है. मैंने खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल पाना सीख लिया है. अब मुझे फिर से अपने करियर की शुरुआत करनी है. मैं समझ चुकी हूं कि किसी पर अंधाविश्वास नहीं करना चाहिए. आपको खुद में ही बहुत स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. 

अंजलि ने बेइंतहा सीरियल में तो काम किया ही हैं. साथ ही वो एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. अंजलि ने हाल ही में फार्म हाउस वेब सीरीज में भी अहम रोल निभाया है. इससे पहले अंजलि स्टेबिन बेन के साथ कई गाने भी गा चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement