मजहब की दीवार तोड़कर इन सेलेब्स ने किया प्यार, इस एक्ट्रेस ने तो नाम तक बदल ल‍िया

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. इसकी वजह उन्होंने अपने अलग धर्म होने को बताया. इस पर काफी कपल को काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन टीवी की दुनिया में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह किए बगैर शादी की. उनके प्यार की...जोड़ी की आज मिसाल दी जाती है. आइये आपको बताते हैं ऐेसे कुछ फेमस कपल्स के बारे में...

Advertisement
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, आशका गोराड़िया, ब्रेंट गोबल शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, आशका गोराड़िया, ब्रेंट गोबल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना आसिम रियाज का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. दोनों बिग बॉस से साथ थे. इसकी वजह उन्होंने अपने अलग धर्म होने को बताया. हिमांशी ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया था. इस पर कपल को काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह किए बगैर शादी की और खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. इनके बीच कभी धर्म दीवार नहीं आई या अगर कभी किसी ने एतराज जताया तो इन्होंने मिलकर इसे सुलझाया. आइये आपको बताते हैं उनके बारे में. 

Advertisement

पिछले साल मार्च में टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने लॉन्ग टाइम अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन से शादी की थी. कपल की शादी गोवा में क्रिश्चिचन रीति-रिवाज से हुई थी. उन्होंने व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था- मेरा सबकुछ. जेम्स और शमा की शादी की तस्वीरों ने फैंस का दिल खुश कर दिया था. 

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं. दोनों अपनी लाइफ की सारी अपडेट्स व्लॉग के जरिए देते रहते हैं. दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की थी. ससुराल सिमर का सीरियल के दौरान दोनों में प्यार हुआ और 2018 में निकाह किया. कपल का एक बेटा है- रुहान. शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूल किया था. उन्होंने नाम तक फैजा रख ल‍िया था. हालांकि वो दीपिका नाम ही इस्तेमाल करती हैं. दोनों की लवस्टोरी मिसाल है.   ​​​​​​

Advertisement

 

विवियन डीसेना ने अपनी इजिप्शियन गर्लफ्रेंड नूरान अली से गुपचुप शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है- लायन. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वो बहुत खुश है. वो क्रिश्चियन पैदा हुए थे, लेकिन अब इस्लाम को फॉलो करते हैं. इससे उनके जीवन में कुछ नहीं बदला है. वो अपनी पत्नी के साथ बेहद खुश हैं.

छवि मित्तल ने मोहित हुसैन से शादी की. कपल की शादी को 15 साल हो चुके हैं. छवि ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें रिलीजन की वजह से थोड़ी दिक्कतें हुईं, शादी में खटपट तक होने लगी थी. लेकिन वक्त और प्यार से उन्होंने सब सुलझा लिया. कपल के दो बच्चे हैं. छवि भी अपनी लाइफ अपडेट्स व्लॉग्स के जरिए देती रहती हैं.  

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय एक टीवी शो के दौरान मिले थे. 4 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. सुयश पंजाबी हैं तो वहीं किश्वर मुस्लिम धर्म से आती हैं. इतना ही नहीं, किश्वर सूयश से उम्र में 8 साल बड़ी भी हैं. बावजूद इसके ना ही दोनों के बीच धर्म दीवार बना और ना ही उम्र. दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं. दोनों एक बेटे के पैरेंट्स हैं. 

इसी लिस्ट में एक और नाम शामिल होता है टीवी एक्ट्रेस आमना शरिफ का. लंबे समय तक डेट करने के बाद आमना ने अतुल कपूर से 2013 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा है- अरैन कपूर. कपल हर धर्म के त्यौहार को साथ में सेलिब्रेट करता है.  

Advertisement

टीवी कपल सनाया ईरानी-मोहित सेहगल को मिले जब हम तुम के सेट पर प्यार हुआ. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. 7 साल के लंबे ड्यूरेशन तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने जनवरी 2016 में शादी की. 

आशका गोराड़िया ने ब्रेंट गोबल से 2018 में क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही धर्म के रीति रिवाज से शादी की थी. दोनों हाल ही में एक बच्चे के पैरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस अब बिजनेस करती हैं, और इसका क्रेडिट वो अपने पति को देती हैं. आशका का मानना है कि पति के सपोर्ट के बिना वो आगे नहीं बढ़ पातीं.

गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर रहे शाहनवाज से कोर्ट मैरिज की. एक्ट्रेस को इसके लिए खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अपनी मर्जी करार देते हुए सबका मुंह बंद कर दिया था. एक्ट्रेस अपने व्लॉग्स के जरिए अपनी मैरिड लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. 

टीवी इंडस्ट्री के एक और कपल इक्बाल खान और स्नेहा छाबरा में भी सिर्फ धर्म नहीं उम्र का भी फासला है.इक्बाल को स्नेहा से तब प्यार हुआ था, जब वो 16 साल की थीं. डेट करने के बाद दोनों ने इंटीमेट तरीके से शादी रचाई थी. कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. 

Advertisement

ऐजाज खान और पवित्र पुनिया टीवी की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी मानी जाती है. दोनों बिग बॉस 14 से कपल बने थे. तब से दोनों साथ हैं. पिछले साल ही दोनों सगाई की थी. ये ऐलान कर एक्ट्रेस ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की थी. एजाज का कहना है कि वो पूरे परिवार को इकट्ठा कर रहे हैं, जब इस कोशिश में वो सफल हो जाएंगे तो शादी कर लेंगे. 

प्यार से 'जैसली' पुकारा जाने वाला कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के प्यार की शुरुआत खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों बिग बॉस में भी साथ थे. हालांकि जैस्मिन ने बिग बॉस 14 से पहले ही अली को प्रपोज कर दिया था, लेकिन एक्टर ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में जब जैस्मिन बीबी हाउस में गईं तो एक्टर को उनकी याद आई और तब एहसास हुआ कि वह भी जैस्मिन के लिए फील करते हैं. बिग बॉस में दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को एक्सेप्ट किया. 

आपको भी कोई कपल याद हो तो हमें जरूर बताएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement