टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिवयांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस को हर चीज की अपडेट देती हैं. इसी बीच दिवयांका त्रिपाठी ने अपने दुबई टूर की तस्वीरें और विवेक के साथ कई वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें वह विवेक के साथ मस्ती मजाक करते हुए फ्लाइट में दुबई जा रही हैं.
दुबई में मनेगा दिवयांका का जन्मदिन
2 दिन बाद यानि कि 14 दिसंबर को दिवयांका का जन्मदिन है. जिसको खास बनाने के लिये दिव्यांका और विवेक दुबई गए हैं. दिवयांका अकसर अपने हर वकेंड की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनकी हर तस्वीर पर फैंस हमेशा से प्यार लुटाते आए हैं.
71वां जन्मदिन मना रहे सुपरस्टार Rajinikanth, Dhanush-Madhuri Dixit संग सेलेब्स ने किया विश
दुबई टूर की अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की तस्वीर में ट्रॉली बैग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. और फोटो के कैप्शन में एक पलेन बना हुआ है. यानि कि दिवयांका अपने वीकेंड के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. वहीं विवेक ने भी अपनी आईजी स्टोरीज पर मजेदार वीडियो की सीरीज भी शेयर की है.
ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल के लिए जानी जाने वाली दिवयांका हाल ही में खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रर्दशन कर कई स्टंट किए, तबसे ही वह अपने स्टंट के लिए जानी जाने लगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिवयांका का कहना है कि अब वह कुछ अलग, दिलचस्प करना चाहती हैं. उन्होंने कहा 'किसी लम्बे टीवी सीरियल के बजाय मैं वेब शो करना चाहती हूं. मैंने कुछ स्क्रिप्ट भी पढ़ी हैं, लेकिन उनमें मेरी दिलचस्पी नहीं थी; मुझे लगता है कि वहां बहुत सारी टेलीविजन को दोहराया जा रहा है. मैं कुछ और करना चाहती हूं.'
aajtak.in