निमकी मुखिया फेम एक्ट्रेस भूमिका गुरंग ने खोला राज, बताया- 7 साल के रिश्ते के टूटने का दर्द

भूमिका को पहचान मिली शो निमकी मुखिया से. इस एक शो ने भूमिका की किस्मत को बदल दिया. उन्हें घर-घर में पहचानम मिली. शो में वो निमकी के रोल में थीं. आज भूमिका पॉपुलर चेहरा है और फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement
भूमिका गुरंग भूमिका गुरंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

एक्ट्रेस भूमिका गुरंग इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वो राजन शाही के शो निमकी मुखिया में नजर आ रही हैं. इस शो में उनका अहम किरदार है. उनके रोल का नाम मीरा है. भूमिका ने वैसे तो अपने अभी तक के करियर में ज्यादा शोज नहीं किए हैं, लेकिन भूमिका काफी पॉपुलर हो गई हैं. भूमिका गुरंग ने 2014 में शो ये है आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो चैनल वी के गुमराह और मस्तानगी में नजर आईं.

Advertisement

इस शो ने दिलाई थी भूमिका को पहचान

उन्हें पहचान मिली शो निमकी मुखिया से. इस एक शो ने भूमिका की किस्मत को बदल दिया. उन्हें घर-घर में पहचान मिली. शो में वो निमकी के रोल में थीं. आज भूमिका पॉपुलर चेहरा है और फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. 

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थी भूमिका

पर्सनल लाइफ को लेकर भी भूमिका खूब चर्चा में रही हैं. उन्होंने जनवरी 2021 में अपने 7 साल लंबे रिलेशनशिप और दर्दभरे ब्रेकअप के बारे में बात की थी. ETimes से बातचीत में उन्होंने कहा- 'लोगों ने माना कि मैं खुश थी, लेकिन केवल मैं जानता थी कि मेरे रिश्ते में कोई स्थिरता नहीं थी. एक दिन हम साथ होते थे और दूसरे दिन हम साथ नहीं होते थे. मैं डिप्रेशन की स्थिति में चली गई और सात साल के बाद ये एक अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ.'

Advertisement

'मैंने चीजें ठीक करने की कोशिश की, लेकिन एक प्वॉइंट पर मैं समझ गई कि एक इंसान किसी को एक निश्चित तरीके से रहने या व्यवहार करने के लिए फोर्स नहीं कर  सकता. जीवन उस व्यक्ति के बिना बेहतर है, मुश्किल है.'  
 
बता दें कि भूमिका अमित सिंह संग रिलेशनशिप में थीं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement