अब घर जमाई बनकर नहीं रहेंगे विक्की, अंकिता ने शेयर की घर की तस्वीर

जीवन में खुशी हो या गम अंकिता लोखंडे लाइफ की हर अपडेट फैंस से शेयर किया करती हैं. नये घर में कदम रखते ही अंकिता ने फैंस से उसका बालकनी व्यू शेयर कर डाला. फोटो में पीले रंग का सूट पहने अंकिता अपने हमसफर विक्की का हाथ थामे दिख रही हैं.

Advertisement
अंकिता लोखंडे, विक्की जैन अंकिता लोखंडे, विक्की जैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • अंकिता-विक्की को नये घर की बधाई
  • बाहर से ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर

आम इंसान हो या सेलिब्रिटी. खूबसूरत घर हर किसी का सपना होता है. दुनिया में आने वाला हर शख्स बस यही सोचता है कि कैसे भी करके लाइफ में एक बार अपना आशियाना बना लें. मेहनत की कमाई से बनाया गया वो घर जिस पर सिर्फ उसका हक हो. वैसे घर की बात चली है, तो एक गुड न्यूज भी बता देते हैं. आपकी फेवरेट अंकिता लोखंडे ने उनके सपनों से खूबसूरत घर की फोटो शेयर की है. ये जानने के बाद घर देखने की एक्साइटमेंट हो रही है ना? चलो अभी दिखा देते हैं. 

Advertisement

अंकिता ने शेयर की नये घर की फोटो 
हमें पता था कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhand) के नये घर के बारे में जानकर आपको उसे देखने की बेताबी हो रही होगी. आपकी की बेचैनी समझते हुए बातों को ज्यादा घूमायेंगे नहीं. बस पहले आपको अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Vicky Jain) का लग्जरी हाउस दिखा देते हैं. बाहर का व्यू देख कर तो लग्जरी फीलिंग ही आ रही है. बाकी सच तो अंदर की तस्वीर देख कर ही पता चलेगा. 

तो ये रही अंकिता के नये घर की फोटो-

प्रेग्रेंसी के आखिरी महीनों में Debina Bonnerjee ने किया हेडस्टैंड, भूलकर भी अकेले में न करें ट्राई

जीवन में खुशी हो या गम अंकिता लोखंडे लाइफ की हर अपडेट फैंस से शेयर किया करती हैं. नये घर में कदम रखते ही अंकिता ने फैंस से उसका बालकनी व्यू शेयर कर डाला. फोटो में पीले रंग का सूट पहने अंकिता अपने हमसफर विक्की का हाथ थामे दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है, जल्द ही. इसके अलावा उन्होंने घर और हार्ट इमोजी भी बनाई है. फोटो शेयर करते ही कपल को न्यू हाउस की बधाईयां मिलने लगी हैं. 

Advertisement

Urfi Javed की फ्रंट ओपन कटआउट ड्रेस देखकर उड़ेंगे होश, सेफ्टी पिन से सजाया जूड़ा

अंकिता के घर में रह रहे हैं विक्की 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन ने बताया था कि वो पिछले दो सालों से अंकिता लोखंडे के घर में घर जामई बन कर रहे हैं. कपल ने दो साल पहले ही नया घर ले लिया था, लेकिन कोविड महामारी के दौर में घर का काम पूरा नहीं हो सका. इसलिये विक्की को अंकिता के घर में शिफ्ट होना पड़ा था. वैसे अब जो अंकिता का है वो विक्की है और जो विक्की का है वो अंकिता का है ही. इसमें नो कंफ्यूजन. 

और बताओ अंकिता लोखंडे के नये घर की झलक देख कर खुश तो बहुत होगे आज?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement