सेट पर तोड़फोड़, नशे में की शूटिंग, इस 'कॉन्ट्रोवर्शियल' एक्टर को रोल देने से कतराने लगे थे डायरेक्टर्स

Happy Birthday Karan Patel: करण ने बताया कि वो जब भी किसी सीरियल का कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हैं, उसमें दो तीन स्पेशल पॉइंट्स होते हैं. करण को गुस्सा बहुत आता है, इसलिए मेकर्स उनसे कॉन्ट्रेक्ट पर लिखवा कर साइन कराते हैं कि वो किसी को-स्टार से बदतमीजी नहीं करेंगे.

Advertisement
करण पटेल करण पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से हाउसहोल्ड नेम बने करण पटेल की जिंदगी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. ऐसा हम नहीं उन्होंने अपने इन्टरव्यू में कबूल किया है. करण ने जितना नाम अपने एक्टिंग टैलेंट और मेहनत के बलबूते बनाया, उतना ही इस पर मिट्टी डालने में कसर नहीं छोड़ी. करण के बारे में कई ऐसी बातें मशहूर हैं, जिन्हें वो खुद एडमिट करते हैं. आइये आपको बताते हैं.

Advertisement

करण के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल स्पेशल क्लॉज
करण पटेल एक बार राजीव खंडेलवाल के एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने अपने बारे में कई बातों का खुलासा किया. करण ने बताया कि वो जब भी किसी सीरियल का कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हैं, उसमें दो तीन स्पेशल पॉइंट्स होते हैं. करण को गुस्सा बहुत आता है, इसलिए मेकर्स उनसे कॉन्ट्रेक्ट पर लिखवा कर साइन कराते हैं कि वो किसी को-स्टार से बदतमीजी नहीं करेंगे, अपना टेम्पर लूज नहीं करेंगे, सभी से इज्जत से बात करेंगे. यहां तक कि एपिसोड का शूट खत्म होने से पहले सेट से नहीं जाएंगे. 

को-स्टार हुए परेशान
करण के बारे में उनके को-स्टार से कई कहानियां सुनने को मिला करती थीं. करण अक्सर सेट पर देर से आते थे. गुस्से में वो शूटिंग सेट पर तोड़फोड़ तक कर देते थे. करण खुद मानते हैं कि उन्होंने सभी को परेशान किया है और उनकी वजह से ही कस्तूरी सीरियल को बंद करना पड़ा था. उनकी को-स्टार शुभांगी ने भी कहा था कि करण बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन उनकी वजह से मुझे सेट पर घंटों वेट करना पड़ता था. मुझे कई बार ऐसी लगता था जैसे मैं कॉलेज में हूं और मेरी रैगिंग ली जा रही है. 

Advertisement

करण ने सुधारी अपनी भूल

इंटरव्यूज में करण पटेल ने खुद कबूल किया कि कस्तुरी के बाद उन्हें 4 साल तक कोई काम नहीं मिला था. उन्होंने बताया कि सक्सेस उनके सिर पर चढ़ गई थी. इस वजह से वो सेट पर लोगों से मिसबिहेव करने लगे थे. यहां तक कि वो सेट पर शराब पीकर भी आने लगे थे. शूटिंग के दौरान नखरे दिखाना, लोगों पर गुस्सा करना जैसे आम बात हो गई थी. लेकिन उन्हें इसकी सजा भी मिली. जब करण को बिना काम खाली बैठना पड़ा, तब उन्हें रियलाइज हुआ कि वो कितना गलत थे. उसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया. 

करण पटेल का जन्म 23 नवंबर 1983 को हुआ था. वो इस साल 38 के हो जाएंगे. 2015 में उन्होंने अपनी लेडी लव अंकिता भार्गव से शादी की. कपल का एक बच्चा है. करण ने कई टीवी सीरियल्स जैसे में काम किया है. कसम से, कसौटी जिंदगी की, काव्यांजलि जैसे सीरियल में वो लीड एक्टर के तौर नजर आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement