Tunisha Sharma Funeral: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का हुआ पोस्टमॉर्टम, अब अंतिम संस्कार की तैयारी

तुनिशा के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है. देर रात तुनिशा के शव को मुम्बई के जेजे असपताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था. तुनिषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. 4-5 डॉक्टर्स तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के समय मौजूद थे.

Advertisement
तुनिशा शर्मा तुनिशा शर्मा

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

Tunisha Sharma  Funeral: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या करके हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी. तुनिशा के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है. तुनिशा के करीबी इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो अब हमारे बीच नहीं रहीं. 

Advertisement

तुनिशा का शाम में होगा अंतिम संस्कार

देर रात तुनिशा के शव को मुम्बई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. तुनिशा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. 4-5 डॉक्टर्स तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के समय मौजूद थे. पोस्टमॉर्टम की वीडियो ग्राफ़ी भी की गई है. हालांकि, अभी भी शव को जेजे अस्पताल में रखा गया है.

पहले ऐसी खबरें थीं कि पोस्टमॉर्टम के बाद तुनिशा का अंतिम संस्कार आज शाम को 4-4:30 के बीच होगा. लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, तुनिशा का अंतिम संस्कार आज नहीं, बल्कि कल होगा. 

तुनिशा ने मेकअप रूम में लगाई फांसी

तुनिशा सिर्फ 20 साल की थीं. उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू ही की थी. ऐसे में एक्ट्रेस के सुसाइड करने से हर कोई हैरान है. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं थीं, जबकि उनके साथी कलाकार और दोस्त शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे. शीजान ने बताया कि जब वे शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तुनिशा बेसुध हालत में मिलीं.उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तुनिशा को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

लेकिन तुनिशा ने आखिर आत्महत्या क्यों की? ये सवाल हर किसी के मन में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तुनिशा की मां ने एक्ट्रेस के खास दोस्त शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद बीती देर रात पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस शीजान से मामले में पूछताछ कर रही है. 

अधूरे रह गए तुनिशा के सपने

तुनिशा शर्मा टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में नजर आई थीं. उन्होंने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. विद्या बालन की 'कहानी 2' फिल्म में भी उन्होंने काम किया था. तुनिशा, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभानल्लाह, गायब, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जैसे कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement