'तू मेरी मरियम मैं तेरा अली...', जब शुरू हुई तुनिशा-शीजान की लव स्टोरी, एक दूसरे पर इतने थे फिदा

ब्रेकअप के सदमे से उबर ना पाने के कारण जहां तुनिशा ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, वहीं उनकी मौत का जिम्मेदार मानते हुए शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस प्रेम कहानी के बिगड़ने से पहले, बात कुछ और थी. जब ये सीरियल शुरू हुआ था, तब दोनों एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते थे. 

Advertisement
तुनिशा शर्मा, शीजान खान तुनिशा शर्मा, शीजान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

तुनिशा शर्मा की मौत से टीवी की दुनिया में सनसनी मची हुई है. महज 6 महीने पहले शुरू हुए सीरियल अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल की लीड जोड़ी का रिश्ता ऐसा टूटा कि कोहराम मच गया. अलीबाबा यानी शीजान खान और उनका लव इंटरेस्ट शहजादी मरियम उर्फ तुनिशा शर्मा, सिर्फ सीरियल ही नहीं असल जिंदगी में भी एकसाथ थे. लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया, जहां से सारी कहानी बिगड़ गई. 

Advertisement

ब्रेकअप के सदमे से उबर ना पाने के कारण जहां तुनिशा ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, वहीं उनकी मौत का जिम्मेदार मानते हुए शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस प्रेम कहानी के बिगड़ने से पहले, बात कुछ और थी. जब ये सीरियल शुरू हुआ था, तब दोनों एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते थे. 

एक दूसरे को देखते रह गए थे तुनिशा-शीजान
22 अगस्त को सब टीवी पर सीरियल अलीबाबा की शुरुआत हुई. और इसी के साथ दो अनजान लोगों की मुलाकात भी हुई. एक इंटरव्यू में तुनिशा शर्मा और शीजान खान ने बताया कि दोनों कि कैसे एक दूसरे से मुलाकात हुई. और कैसे दोनों एक दूसरे को देखते रह गए थे.  

शीजान के बारे में बात करते हुए तुनिशा उन पर एकदम फिदा दिखाई दीं. तुनिशा ने शीजान की तारीफ करते हुए कहा कि इनके अलावा अली कोई बन ही नहीं सकता था. तुनिशा ने कहा- आप लोगों को पता नहीं है, ये बंदे क्या कर दिया. मैं देखती रह गई थी. माशाअल्लाह, क्या वॉक की थी अली बाबा की. कोई और कर के बता दे वैसा, इतना असली कोई कर ही नहीं सकता है. ये ही है अली बाबा. तभी तो मेकर्स ने इन्हें लिया है.

Advertisement

सेंसिबल लड़की तुनिशा

वहीं तुनिशा के बारे में बात करते हुए शीजान ने कहा कि- हम पहली बार इसी सीरियल के मॉक शूट पर मिले थे. मेरा रिएक्शन उन्हें देखकर ऐसा था कि बस क्या कहूं. फिर हमारी बाता हुई, सेंसिबल लड़की लगी, आपको इन्हें परफॉर्म करते हुए देखना चाहिए था. ये इतनी नैचुरल थी कि मैं सोच में पड़ गया. मुझे लगा ये तो बहुत अच्छा कर रही है यार. 

तुनिशा ने कहा कि पहले दिन ही हम एक दूसरे को देख रहे थे. हम समझ गए थे कि हम एक परफेक्ट जोड़ी हैं. हमारी वाइब इतनी मैच कर रही थी. हमने काफी बातें की, हम दोनों बिना किसी फॉरमैलिटी के मिल जुल गए. 

अब तक क्या हुआ

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा ने बीते दिन रविवार को अलीबाबा सीरियल के सेट पर ही खुदकुशी कर ली. शीजान के मेकअप रूम में एक्ट्रेस ने फांसी लगाई और अपनी जान दे दी. तुनीशा शीजान से हुए ब्रेकअप से तनाव में थीं. उनकी और एक्टर की कई दिनों से बात नहीं हो रही थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि तुनिशा की मौत दम घुटने से हुई है. उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. ना ही वो प्रेग्नेंट थीं. तुनीशा ने ये सभी बातें अपनी मां को बताई थी, जिनकी कम्प्लेंट पर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट किया. शीजान फिलहाल 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement