इवेंट में किससे हुई थी तारक मेहता वाले 'टप्पू' की लड़ाई? राज अनादकट ने बताया सच

टीवी एक्टर राज अनादकट हाल ही में क्रिसमस मनाने पहुंचे जहां उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से बातचीत की. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने साथ हुई हाल ही में एक कॉन्ट्रोवर्सी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने उस मामले में अपनी पूरी सफाई भी दी.

Advertisement
राज अनादकट राज अनादकट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

सब टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट आजकल काफी बिजी चल रहे हैं. उन्होंने शो को छोड़ने के बाद कई सारे दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. लोगों को राज की एक्टिंग काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्हें अब बाकी जगहों पर भी उतना ही प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

राज अक्सर किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं. कुछ समय पहले वो अपने शो में 'बबिता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण चर्चा में थे. फिर उसके बाद शो छोड़ने की बात से सुर्खियों में बने रहे. हाल ही में राज एक इवेंट में गए थे जहां उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

क्रिसमस मनाने पहुंचे राज 

हाल ही में राज क्रिसमस और नए साल की पार्टी में शामिल होने आए थे जहां उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने इस बीच अपने काम और उनके साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी का भी खुलासा किया. उन्होंने उस इवेंट में क्या हुआ था, वो सच भी सभी को बताया. राज ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से सिर्फ शूट कर रहे हैं और अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं. 

Advertisement

देखे राज अनादकट की सास बहू बेटियां संग खास बातचीत: 

राज ने आगे अपनी हाल ही में हुई एक इवेंट में कॉन्ट्रोवर्सी का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वहां उनके साथ कुछ नहीं हुआ था. उनके फैंस का प्यार उनके लिए वहां काफी ज्यादा उमड़ गया था. मैनेजमेंट वहां फैंस का अच्छे से हुआ था लेकिन आप फैंस को आपसे मिलने के लिए रोक नहीं सकते, तो बस थोड़ी अफरा-तफरी मच गई थी. फिर मैंने और मेरी टीम ने ये फैसला किया कि अब रुकना सही नहीं है तो थोड़ी देर के लिए गाड़ी में बैठने जा रहे थे. ये सोचकर कि सभी वापस पहले जैसा ठीक हो जाएगा और हम फिर दोबारा आ जाएंगे. 

'मैंने शो बीच में नहीं छोड़ा, अटेंड किया था'

राज ने आगे कहा कि उन्हें काफी समय से इस बात पर अपनी सफाई देनी थी क्योंकि लोगों ने उनके खिलाफ काफी कुछ गलत सोच लिया था. लेकिन जैसा कहा गया वैसा कुछ नहीं हुआ था. मैं वापस इवेंट में गया और अपनी कमिटमेंट को पूरा किया. राज ने आगे अपने फैंस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि फैंस का इस तरह से उनके लिए बेकाबू हो जाना उन्हें बिल्कुल निराश नहीं करता, ये उनका प्यार ही है. उन्होंने बताया कि वो ऐसे समय में कुछ नहीं कर सकते थे क्योंकि सबकुछ उनकी टीम के हाथों में होता है. वो जैसा कहते हैं, राज वैसा ही करते हैं. 

Advertisement

राज ने आगे अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके लिए साल 2025 काफी खास होने वाला है. वो अपने शो 'युनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात' में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं जो कलर्स गुजराती पर आता है. राज ने आगे उम्मीद जताई है कि उनके फैंस उन्हें अगले साल भी वैसा ही प्यार लुटाते रहेंगे जैसा उन्होंने अभी तक लुटाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement