'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स के साथ नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ शामिल होंगे. इंडियन आइडल के जो फाइनिलस्ट्स आ रहे हैं, उनमें विनर पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल और शनमुख प्रिया हैं.
चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में, कृष्णा अभिषेक नेहा के एक लुक के साथ नजर आते हैं. कृष्णा उर्फ सपना परेशान दिखते हैं और कहते हैं कि कोई उससे प्यार नहीं करता. नेहा इमोशनल हो जाती हैं और कृष्णा कहते हैं कि कृपया रो मत, मैं कंटेस्टेंट नहीं हूं. इसके बाद सब हंसने लगते हैं और नेहा कहती हैं, 'मारूंगी'.
वीडियो हो रहा वायरल
सोनी टीवी ने प्रोमो को जारी करते हुए लिखा है, ''जब हंसी के मंच पर नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और इंडियन आइडल्स होंगे एक साथ, तो हंसी के साथ-साथ गानों केक संग झूमेगी रात. देखिए कपिल शर्मा शो.'' वहीं, शो पर किकू शारदा ने पवनदीप के नाम का भी मजाक बनाया. वहीं, कपिल शर्मा ने भी पवनदीप राजन से खूब हंसी-ठिठोली की. शो का प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस बार का एपिसोड काफी खास रहने वाला है. मालूम हो कि कपिल शर्मा की गिनती देश के बेस्ट कॉमेडियंस में होती है और उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' लंबे समय से छोटे पर्दे पर काफी हिट है.
अक्षय कुमार ने ली कपिल शर्मा की फिरकी, बोले- दो बच्चे किसके पैदा हुए, वीडियो
कपिल शर्मा के इस शो में बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेसेस से लेकर खिलाड़ी तक शामिल होते हैं. द कपिल शर्मा शो को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है.
aajtak.in