द कपिल शर्मा शो में बतौर कॉमेडियन अपना जलवा बिखेर चुके जूनियर एक्टर तीर्थानंद फेसबुक पर लाइव जाकर फिनाइल पी रहे थे. इस मौके पर सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ दोस्तों ने वहां के नजदीकी थाने पर कॉल कर पुलिस को मौके पर घर भिजवाया है.
कॉल पर एक्शन लेते हुए पुलिस तुरंत ही एक्टर के घर पहुंची और तीर्थानंद को पास के अस्पताल लेकर गई है. हवलदार मोरे ने आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान बताया, कॉल के आने के बाद हम सीधे मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे हैं. हमने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और एक कुत्ता भी कमरे में मौजूद था. जब आवाज लगाई, तो वहीं तीर्थानंद आधी बेहोशी की हालत में थे. हम उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गए.
क्या है मामला
तीर्थानंद अपनी इस हालत का जिम्मेदार एक महिला को बता रहे हैं. तीर्थानंद के अनुसार, कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी. उसके दो बेटियां हैं. हम लिव इन में भी रह रहे थे. रिलेशनशिप के दौरान मुझे पता चला कि वो प्रॉस्टीट्यूशन का काम करती है. मैं उससे पीछा छुड़वाना चाहता था. इस बीच वो महिला मुझे डराने धमकाने लगी थी. उल्टा उन्होंने मुझपर केस भी कर दिया था. केस के डर से मैं लंबे समय से अपने घर से भागता फिर रहा हूं. मैं कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाया और फुटपाथ पर सोने को मजबूर था. मैं इससे तंग आ चुका हूं और यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं.
फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से है पहचान
बता दें, तीर्थानंद फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर के हमशक्ल के रूप में पहचाने जाते हैं. सोशल प्लैटफॉर्म पर भी उनका ऑफिशियल नाम जूनियर नाना पाटेकर से ही है. उन्होंने कई बार नाना पाटेकर के बॉडी डबल का भी काम किया है. इसके अलावा तीर्थानंद द कपिल शर्मा शो में भी कई बार नजर आ चुके हैं. जनवरी के महीने में उन्होंने अभिषेक बच्चन संग एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके फरवरी में उन्होंने वाघले की दुनिया में भी एक-दो ऐपिसोड के लिए काम किया था. तीर्थानंद मार्च महीने से बिना काम के बैठे हैं. इस बीच उनके शराब पीने की लत भी काफी बढ़ चुकी है.
इससे पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाई थी जान
आज से दो साल पहले भी तीर्थानंद ने 27 दिसंबर 2021 की शाम जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि आस-पड़ोस को इसकी भनक लगते ही उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान बच गई थी. उस वक्त वे कोरोना के कारण काम न मिल पाने की वजह से गरीबी में ये कदम उठाया था.
नेहा वर्मा