TMKOC: बबीता जी की लाइफ में पहले भी रहे हैं 'जेठालाल', ऐसे किया हैंडल

शो में तो आपने अक्सर ही जेठालाल को बबीता जी के चक्कर काटते हुए देखा होगा. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को असल में भी उनके शादीशुदा दोस्त लाइन मारते हैं!

Advertisement
मुनमुन दत्ता मुनमुन दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो है, जिसे शायद ही किसी ने ना देखा हो. टीआरपी की लिस्ट में अक्सर ही टॉप पर रहने वाले तारक मेहता शो के कैरेक्टर्स भी हर किसी को मुंह जुबानी याद हैं. और जब कैरेक्टर्स की बात हो तो भला जेठालाल और बबीता जी की हेल्दी फ्लर्टिंग को कैसे भूला जा सकता है. जेठालाल का बबीता जी की तरफ झुकाव अपने आप में एक अलग ही कहानी बयां करता है. 

Advertisement

बबीता जी के दीवाने जेठालाल
शो में तो आपने अक्सर ही जेठालाल को बबीता जी के चक्कर काटते हुए देखा होगा. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. सूर्य नमस्कार के बाद सबसे पहले बबीता जी की बालकनी पर नजर दौड़ाते हैं, ताकि एक झलक मिल सके. शादीशुदा होकर भी जेठालाल की बबीता जी पर पूरी नजर रहती है. ऐसे में सीरियल की बबीता जी तो उन्हें प्यार से बात करके 'क्या आप भी जेठा जी' कह के टाल कर चली जाती हैं. लेकिन सवाल ये कि असल जिंदगी में बबीता जी क्या करती हैं?

मुनमुन पर लट्टू शादीशुदा दोस्त
ये तो हमने आपको सीरीयल की बबीता जी की बात बताई. लेकिन रील नहीं रियल लाइफ में भी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के पीछे उनके शादीशुदा दोस्त पड़ चुके हैं. एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके शादीशुदा दोस्त कैसे उनसे फ्लर्ट करते हैं और वो उन्हें इसका क्या जवाब देती हैं. भई जाहिर सी बात है, मुनमुन दत्ता है ही इतनी खूबसूरत तो किसी का फ्लर्ट करना भी आम सी बात है. ये फ्लर्ट तभी तक सही है, जब तक कि किसी का दिल ना दुखे. 

Advertisement

मुनमुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके कई शादीशुदा दोस्त का उन पर क्रश है. वो उन्हें पसंद करते हैं. ये बात मुनमुन को कई दफा उनके दोस्त बता भी चुके हैं. और वो उनका जवाब भी देती हैं. मुनमुन ने बताया- ''किस औरत को इस तरह का अटेंशन पसंद नहीं आएगा. जाहिर है, मुझे भी आता है. मुझे बहुत तारीफें मिलती हैं. मेरे कई दोस्त मेरी तारीफ करते हैं. उनमें से कई शादीशुदा भी हैं. लेकिन वो कोई नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त नहीं हैं. वो जो तारीफें करते हैं वो नुकसानदायक नही हैं. वो अच्छी तारीफें होती हैं. वो खुलकर मुझसे कहते हैं, कि हमारा तुम पर क्रश है. मैं भी जवाब में उन्हें- ठीक है, कह देती हूं.''

मुनमुन का करियर

मुनमुन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फैशन इंडस्ट्री में काम कर चुकी मुनमुन एक्टिंग में डेब्यू सीरीयल हम सब बाराती से किया था. इस सीरियल में भी उनके साथ दिलीप जोशी यानी जेठालाल थे. यहीं से उनकी दिलीप से जान-पहचान हुई थी. मुनमुन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में लाने वाले भी दिलीप जोशी ही थे. इसके बाद मुनमुन ने बबीता जी के नाम से घर घर में पहचान कायम की.

Advertisement

मुनमुन दत्ता आज की डेट में सिर्फ सीरियल तक सिमट कर नहीं रह गई हैं. मुनमुन टीवी की सबसे फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. मुनमुन का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. जहां वो अपनी फिटनेस रिजीम भी शेयर करती हैं. मुनमुन लोगों को लगातार एक्सरसाइज और योग करने के तरीकों और फायदों से अवेयर कराती हैं. मुनमुन अपनी डाइट सीक्रेट और स्किन केयर टिप्स भी शेयर करती रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement