TMKOC: बबीता जी के पोस्ट पर बोले मेकर्स, कुछ ऐसा ना करें, जिससे शर्मिंदा होना पड़े

पिछलेे कुछ समय से तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अपने कमेंट की वजह से विवादों में हैं. हालांकि मुनमुन ने इसकी गलती मानते हुए सभी से सॉरी भी कहा है, लेकिन अब इसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ रहा है. मुनमुन की इन गलतियों से सबक लेते हुए मेकर्स ने सभी एक्टर्स से अंडरटेकिंग फॉर्म साइन करवाए हैं.

Advertisement
असित मोदी और मुनमुन दत्ता असित मोदी और मुनमुन दत्ता

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • TMKOC की टीम पर लगी इसकी पाबंदी
  • पूरी टीम से साइन करवाया अंडरटेकिंग फॉर्म
  • मुनमुन दत्ता की गलती से सबक लेते हुए मेकर्स ने लिया फैसला

सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से लगातार ट्रोल हो रहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा TMKOC फेम मुनमुन दत्ता की गलतियों से सबक लेते हुए मेकर्स ने पूरी टीम से अंडरटेकिंग साइन करवाई है. 

इस अंडरटेकिंग फॉर्म undertaking form के अनुसार, शो का कोई भी सदस्य सोशल मीडिया पर जातिवाद कॉमेंट और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इस फैसले पर असित मोदी ने आजतक से खुलकर बातचीत भी की है. aajtak.in से बातचीत करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी कहते हैं, 'ये कोई नई बात तो है नहीं, आप जहां भी काम करते हैं, तो आपको इन सब चीजों का ध्यान रखना ही पड़ता है. आप ऐसी कॉमिडी करने से बचें. हालांकि यह तो पहले से ही हमने बोला हुआ है. वापस से उन्हें याद दिला रहे हैं.'

Advertisement

 

कुछ ऐसा न कर दें, जिससे शर्मिंदा होना पड़ जाए

असित आगे कहते हैं, 'देखिए सोशल मीडिया का जमाना है. यहां कौन क्या बोल देता है और कैसी वीडियो पोस्ट कर देता है, उनका पता लगा पाना मुश्किल है. इसलिए कहा है कि इन सब चीजों से वे बचें. तारक मेहता एक फैमिली शो रहा है. दर्शक साथ देखकर बैठते हैं. जाने-अनजाने में कुछ ऐसा न कर दें कि बात में शर्मिंदा होना पड़ जाए.'

दंगल गर्ल फातिमा सना शेख का गार्जियस अंदाज, ओवरसाइज्ड शर्ट में PHOTOS वायरल

किरदार के इमेज वैल्यू को न हो नुकसान 

अगर इस तरह से आर्टिस्ट के पर्सनल स्पेस पर रोक लगाना क्या जायज है. इस सवाल पर असित सफाई देते हुए कहते हैं, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं. मुझे किसी की पर्सनल लाइफ पर कोई दखलअंदाजी नहीं करनी है लेकिन यह शो 13 से 14 सालों से चलता आ रहा है. घर-घर में कास्ट की एक इमेज बन चुकी है. इस शो ने लोगों को एक पहचान दी है. ज्यादातर दर्शक इनके किरदारों की वजह से ही जानते हैं. ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए, जो उनके किरदार को या फिर फैमिली वैल्यूज को नुकसान पहुंचाए. देखिए टेलीविजन और फिल्म में फर्क है. यहां लोग रोजाना किरदार को देखते हैं और उन्हीं के साथ जीते हैं.'

Advertisement

निजी जिंदगी में कमेंट करने से बचें

असित आगे कहते हैं, 'दर्शकों ने किरदार को अपने इमेज में जेहन में बैठा लिया है. इन्हें अपनी इमेज का पर्सनली ध्यान रखना चाहिए. जब दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है, तो निजी जिंदगी में इस तरह के कॉमेंट और विज्ञापन करने से बचना चाहिए. शो सबसे बड़ा है, इससे बढ़कर हममें से कोई नहीं है. हमें ऐसी चीजों से बचना चाहिए, जो कॉन्ट्राडिक्ट न हों.'

तारक मेहता से गायब होने पर बोलीं 'बबीता जी'- अगर मेरी सीन में जरूरत ही नहीं तो...

एक्टर्स को कभी रिप्लेस नहीं करना चाहा 

मुनमुन  दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहों पर असित कहते हैं, 'मुझे इसका अंदाजा नहीं है. हालांकि पिछले दिनों उन्होंने इन अफवाहों पर अपनी सफाई दी है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को देखकर हंसी भी आती है. मैं इन अफवाहों पर यकीन नहीं करता, जबतक लोग आकर मुझसे पर्सनली शो छोड़ने की बात करते हैं. इसलिए मैं अब इस पर क्या रिएक्ट करूं. आज हमने जो भी एक्टर्स बदले हैं, हमने कभी नहीं चाहा कि वे शो छोड़े. मेरा तो काम है लोगों को जोड़कर रखना लेकिन यह तो आर्टिस्ट की चॉइस है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement