क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस को फिर लगेगा झटका, शो छोड़ रहे 'टप्पू'?

राज ने भव्य गांधी के जाने के बाद 2017 में 'तारक महता का उल्टा चश्मा' जॉइन किया था. बीते कुछ सालों में कई बार उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने हमेशा शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया. लेकिन इस बार राज अनादकट ने शो छोड़ने के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि बात को गोल-मोल घुमाकर टाल दिया. 

Advertisement
राज अनादकट राज अनादकट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो एक बार फिर चर्चा में है. शो के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब ऐसी खबरें सामने आईं कि शो के टप्पू यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) तारक मेहता शो को अलविदा कहने वाले हैं. अब खुद 'टप्पू' ने अपने शो छोड़ने की खबरों की सच्चाई फैंस को बताई है. 

तारक मेहता...शो छोड़ने पर क्या बोले राज?

Advertisement

राज अनादकट ने पिंकविला को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उनसे जुड़ी वायरल खबरों पर बात की. इंटरव्यू में राज से पूछा गया कि क्या उन्होंने फेमस शो का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया है? इस सवाल पर एक्टर ने जवाब दिया- मेरे फैंस, मेरी ऑडियंस, मेरे वेल विशर्स, सभी को पता है कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में काफी अच्छा हूं. मैं सस्पेंस क्रिएट करने में एक्सपर्ट हूं. 

राज अनादकट ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वो जो भी डिसाइड करेंगे, उस बारे में फैंस को अपडेट कर देंगे. राज ने कहा- जब सही टाइम होगा, सभी को पता चल जाएगा. 

राज के जवाब से फैंस कंफ्यूज

राज ने भव्य गांधी के जाने के बाद 2017 में 'तारक महता का उल्टा चश्मा' जॉइन किया था. बीते कुछ सालों में कई बार उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने हमेशा शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया. लेकिन इस बार राज अनादकट ने शो छोड़ने के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि बात को गोल-मोल घुमाकर टाल दिया. 

Advertisement

वहीं, जून में ही, शो से जुड़े सबसे पुराने कलाकारों में से एक, शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी शो छोड़कतर जा चुके हैं. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स की टेंशन फिर से बढ़ गई है. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि क्या राज अनादकट तारक मेहता शो का हिस्सा बने रहेंगे या फिर दूसरे स्टार्स की तरह शो को अलविदा कहेंगे. खैर, जो भी होगा आपको पता चल जाएगा, बस थोड़ा इंतजार करिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement