दर्शकों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इसके स्टारकास्ट की एंट्री और एग्जिट की वजह से लाइमलाइट में रहता है. शैलेश लोढ़ा के जाने के बाद नए तारक मेहता के लिए एक्टर सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है. बीते एपिसोड में प्रोड्यूसर असित मोदी नए चेहरे की एंट्री का हिंट देकर गए. ये देख लोगों ने असित मोदी को चेतावनी दे डाली है.
असित मोदी को मिली वॉर्निंग
आप सोच रहे होंगे असित मोदी तो दर्शकों की डिमांड पर शो में नए तारक मेहता को ले आए हैं तो फिर किस बात की उन्हें चेतावनी दी जा रही है. चलिए सस्पेंस को तोड़ते हुए खुलासा करते हैं. नए तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ को लेकर लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स है. फैंस तो अभी भी शैलेश लोढ़ा को ही याद कर रहे हैं. वे शैलेश लोढ़ा के रोल में किसी और हीरो को मिसफिट पाते हैं. पहले दिशा वकानी और अब शैलेश लोढ़ा. शो से दो बड़े कलाकारों के जाने से यूजर्स अपसेट हैं.
लोगों का फूटा गुस्सा
उनका गुस्सा मेकर्स पर फूट रहा है. यूजर्स का कहना है सभी पुराने चेहरे शो छोड़ रहे हैं. ऐसे में क्या होगा अगर जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी शो में नहीं रहेंगे तो? दिलीप जोशी के फैंस को उनके रिप्लेस होने का डर सता रहा है. इसलिए वे असित मोदी को पहले ही अल्टीमेटम दे रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन जेठालाल रिप्लेस नहीं होने चाहिए. एक यूजर ने लिखा- कोई भी नया बंदा आए तो आए पर जेठालाल रिप्लेस नहीं होना चाहिए. दूसरे ने लिखा- जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी का काम और डेडिकेशन शानदार है, कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता.
एक यूजर ने लिखा- मेहता साब, जेठालाल,टप्पू, दयाबेन, पुराने सोढ़ी भाई ये लोग हैं तो शो में जान है वरना तो...यूजर्स पुराने कैरेक्टर्स को लेजेंड्स बता रहे हैं. लोग उन्हें मिस भी कर रहे हैं. यूजर्स को ऐसा भी लगता है कि टीम धीरे धीरे पूरी स्टारकास्ट को बदल रही है. शो को लेकर लोगों का इंटरेस्ट भी कम होता जा रहा है.
खैर, अब शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट तो टीम को मिल गया है. उम्मीद है जल्द ही उन्हें दिशा वकानी का भी रिप्लेसमेंट मिल जाएगा. दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन तो चल रहे हैं. देखना होगा कब नई दयाबेन दर्शकों को मिलती है.
aajtak.in