'फेक ड्रामा नहीं क्रिएट कर पाई इसलिए...' बिग बॉस हाउस से बाहर होने पर बोलीं श्रीजिता डे

श्रीजिता ने आजतक से कहा, इस साल लोग टिकने के लिए, घर पर रहने के लिए, रोमांटिक एंगल बनाकर फेक कर रहे हैं. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं इस तरह की गेम स्ट्रैटेजी अपने लिए नहीं अपनाऊंगी. अपने दम पर ही खेलूंगी. कहीं न कहीं हमारी ऑडियंस समझदार हो चुकी हैं, उन्हें फेक समझ आ जाता है.

Advertisement
श्रीजिता डे  श्रीजिता डे 

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

श्रीजिता डे बिग बॉस हाउस में 15 दिन रहने के बाद ही निकाल दी गई थीं. एलिमिनेशन के शॉक से श्रीजिता को निकलने में काफी वक्त लग गया था. श्रीजिता ने आजतक अपनी इस जर्नी, बिग बॉस में चल रहे फेक लव आदि कई चीजों के बारे में बातचीत की हैं. 

श्रीजिता आजतक से कहती हैं, इस साल लोग टिकने के लिए, घर पर रहने के लिए रोमांटिक एंगल बनाकर फेक कर रहे हैं. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं इस तरह की गेम स्ट्रैटेजी अपने लिए नहीं अपनाऊंगी. अपने दम पर ही खेलूंगी. कहीं न कहीं हमारी ऑडियंस समझदार हो चुकी है, उन्हें फेक समझ आ जाता है. 

Advertisement

घर से बेघर होने पर शॉक में थीं श्रीजिता 

पहले एलिमिनेशन राउंड से जब श्रीजिता बाहर हो गई थी. तो उन्हें इस शॉक से निकलने में काफी वक्त लगा था. इस पर श्रीजिता कहती हैं, मैं इतनी शॉक्ड थी कि मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ. मैं फिजिकली भले ही बाहर आ गई थी लेकिन मेंटली मैं बिग बॉस में ही थी. मैं इमोशनली और मेंटली उससे इतनी जुड़ चुकी थी कि मेरा बाहर मन ही नहीं लग रहा था. सबसे बुरा यह लगा कि मुझे तो वक्त ही नहीं मिला और मैं निकाल दी गई. जबकि शो में ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जो हफ्तों भर कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरा मौका मिल रहा है. मेरी जर्नी, तो एक चुटकी में खत्म हो गई थी. मान्या, गोरी, अंकित जैसे लोगों को बहुत मौका मिला. मैं तो मानती हूं कि मेरा कॉन्ट्रीब्यूशन उनसे कहीं ज्यादा था. वो मुझसे वीक कंटेस्टेंट थे. उन्हें तो 6 हफ्ते तक टाइम मिला, फिर भी खुलकर गेम नहीं खेल रहे वो. 

Advertisement

रियल होना पड़ा भारी

वहां पर कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनकी स्ट्रैटेजी तय है और बनावटी है. वहीं मेरा रियल होना भारी पड़ गया था. कनफेशन रूम में भी मुझे बुलाकर कहा गया कि टीना के साथ जो सिचुएशन है, उसे क्लैरिटी नहीं मिल रही है. आपको स्टेज पर फौरन कोई ड्रामा क्रिएट करना चाहिए. मुझे लगता है शायद मैं और थोड़ा अग्रेशन दिखाती या लाउड होती, तो टिक जाती. मैंने मैच्यॉरिटी से हैंडल करनी चाही और वही मेरे लिए उलट पड़ गया. 

शालीन-टीना की प्रेम कहानी पर बोलीं श्रीजिता 

शालीन-टीना की लव स्टोरी पर श्रीजिता कहती है, ये दोनों खुद भी कंफ्यूज हैं और लोगों को भी कंफ्यूज कर रहे हैं. तीन हफ्ते पहले आप गौतम से जाकर कह रहे हो कि आपके पेट में बटरफ्लाई उड़ रहे हैं. फिर कहते हो कि आप और शालीन केवल दोस्त हैं लिंक मत करो. कह रही हैं कि मेरा करियर खराब हो जाएगा. मैं तो यही कहूंगी टीना से कि जैसा स्क्रीनप्ले वो अपने दिमाग में चला रही हैं, वो बेहद ही कमजोर है और ऑडियंस को फेक लग रहा है. वहीं सुंबुल का भी मुझे समझ नहीं आ रहा है. आपको शालीन ने कितनी बार सुनाया है फिर भी आप जाकर झगड़ा कर रो रहे हैं. कभी-कभी मुझे सुंबुल का झगड़ा देखकर लगता है कि वो उसे एक्ट कर रही हैं.

Advertisement

गोरी के स्टैंडर्डलेस करने पर दी सफाई

शो के दौरान श्रीजिता ने गोरी नागौरी पर स्टैंडर्डलेस होने कमेंट कर उनके फैंस से खतरा मोल लिया था. श्रीजिता के इस कमेंट पर काफी बवाल भी मचा था. इस पर सफाई देते हुए श्रीजिता कहती हैं, देखिए, मेरी शब्दों को गलत तरीके से लिया गया था. मेरा स्टैंडर्डलेस कहने का आशय उनकी क्लास या बिरादरी से बिलकुल भी नहीं था. मुझे तो उनके जेस्चर से दिक्कत थी. मैं उनकी बदतमीजी से परेशान थी, इसलिए उसे मैनरलेस कहा था. उनका बिहेवियर मुझे परेशान करता था. जब मैं बाहर आई थी, तो देखा मेरे उस स्टेटमेंट को गलत तरीके से परोसा गया था. ट्वीटर पर मुझे भी इसके लिए काफी कुछ सुनाया गया था. मैं खुद एक सिंपल फैमिली से आती हूं, फिर भी लोग मुझे क्लासलेस कह रहे थे. गोरी पूरे शो के दौरान मैनरलेस थी, कैमरे के सामने इतनी घिनौनी हरकतें कौन करता है. मुझे उससे आपत्ती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement