25 साल बाद सेट पर लौटी 'क्योंकि सास भी...' शो की कास्ट, सामने आया नया प्रोमो

स्मृति ईरानी का हिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर वापस लौट रहा है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सीरियल की स्टारकास्ट नजर आई है. शो में पुराने सीजन में काम करने वाले एक्टर्स इस सीजन भी नजर आएंगे.

Advertisement
'क्योंकि सास भी...' में लौटे पुरानी किरदार दिखाई शो के पीछे की एक झलक 'क्योंकि सास भी...' में लौटे पुरानी किरदार दिखाई शो के पीछे की एक झलक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

एकता कपूर का हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर टीवी पर लौटने के लिए तैयार है. कुछ वक्त पहले शो के प्रोमो को रिलीज किया गया था जिसमें बताया गया कि तुलसी की कहानी इस बार एक नया मोड़ लेने वाली है. अब नए सीजन का एक और नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शो की बाकी कास्ट की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

क्या है 'क्योंकि सास भी...' की कास्ट?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में जहां नई कास्ट तो शामिल होगी ही, वहीं पुराने सीजन की कुछ कास्ट भी इसका हिस्सा बनी है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा हितेन तेजवानी, शक्ति आनंद, केतिका दवे, कमलिका गुहा और गौरी प्रधान जैसे सितारे शामिल हैं. जो पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी अपने किरदारों को निभाते नजर आएंगे.

देखें शो की पुरानी कास्ट के बिहाइंड द सीन्स:

25 साल बाद लौटी पुरानी कास्ट, किसने निभाया था कौनसा किरदार?

हितेन तेजवानी पहले सीजन में करण विरानी बने थे. वहीं केतिका दवे ने दक्षा विरानी का किरदार निभाया था. कमलिका गुहा और शक्ति आनंद भी विरानी परिवार के सदस्य थे. इन सभी एक्टर्स को शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. प्रोमो में सभी एक्टर्स भी शो में अपनी वापसी पर काफी खुश हैं. उन्होंने अपने रिएक्शन्स भी शेयर किए हैं. 

Advertisement

हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान ने शो पर लौटने का एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने कहा कि वो ऐसा महसूस कर रहे हैं कि जैसे वो कभी सेट छोड़कर नहीं गए. कमलिका गुहा ने भी कहा कि 8 साल ये किरदार निभाने के बाद जब वो 2025 में दोबारा सेट पर आईं, तो ये उनके लिए एक अनोखा पल था. शक्ति आनंद ने बताया कि उनकी शुरुआत इसी शो से हुई थी. 

अंत में केतिका दवे ने अपने पॉपुलर अंदाज में कहा कि इस बार शांति निकेतन में मिहिर और तुलसी के बीच काफी कुछ होने वाला है. जिसे देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. शो के फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement