BB15: Tejasswi Prakash से करते हैं प्यार, पर शादी किसी और से करेंगे Karan Kundrra!

बीते एपिसोड में तेजस्वी को कहते सुना गया कि करण कुंद्रा मार्च में किसी और से शादी करने वाले हैं. अरे चौंकिए नहीं. करण और तेजस्वी के बीच मजाक में ये बातें चल रही थीं. तेजस्वी करण कुंद्रा को चिढ़ा रही थीं ये कहकर. टास्क के दौरान मस्ती करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने करण से पूछा क्या वो उन्हें अपनी मार्च में होने वाली शादी में बुलाएंगे?

Advertisement
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • तेजस्वी से शादी नहीं करेंगे करण?
  • बिग बॉस में हुआ दोनों को प्यार

बिग बॉस 15 के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता इन दिनों काफी उतार चढ़ाव से गुजर रहा है. टास्क के दौरान उनका चाहे मनमुटाव दिखता हो लेकिन दिन के अंत में वे सुलह कर लेते हैं. करण और तेजस्वी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर भी हो गई हैं. फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि करण-तेजस्वी एक दूजे से नहीं बल्कि किसी और से शादी करेंगे.

Advertisement

तेजस्वी से शादी नहीं करेंगे करण कुंद्रा?

बीते एपिसोड में तेजस्वी को कहते सुना गया कि करण कुंद्रा मार्च में किसी और से शादी करने वाले हैं. अरे चौंकिए नहीं. करण और तेजस्वी के बीच मजाक में ये बातें चल रही थीं. तेजस्वी करण कुंद्रा को चिढ़ा रही थीं ये कहकर. टास्क के दौरान मस्ती करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने करण से पूछा क्या वो उन्हें अपनी मार्च में होने वाली शादी में बुलाएंगे?

Bigg Boss फ्लॉप होने का ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ना कितना सही? मेकर्स भी कम जिम्मेदार नहीं
 

जवाब में करण कुंद्रा ने कहा- हां उन्हें शादी का इंवाइट मिलेगा क्योंकि उन्हें ही सारे काम करने होंगे. इस बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी की ये बातें सुनकर बाकी घरवाले चौंक जाते हैं. करण कहते हैं तेजस्वी के पास उनकी शादी में काम करने के लिए काफी चीजें हैं. इसलिए वो वहां मौजूद रहेंगी. उमर ने कहा कि वे तेजस्वी को शादी के लिए पिक करेंगे. राखी सावंत बोलीं- अभी राहुल और दिशा ने शादी की थी. फ्री में की पूरी शादी. तीन दिन तक सब चला. तुम लोग भी ऐसे ही करना.

Advertisement

Bigg Boss 15, 6 Jan 2022 Written Updates: जीती बाजी हारे Pratik Sehajpal, टिकट टू फिनाले जीतने के करीब Shamita Shetty
 

राखी को करेक्ट करते हुए तेजस्वी ने कहा कि करण और वे आपस में शादी नहीं कर रहे हैं. वे किसी और से शादी करेंगे. ये सुनकर राखी सावंत विक्ट्री डांस करने लगती हैं. राखी सावंत के साथ साथ करण कुंद्रा और उमर रियाज भी डांस करते हैं और कहते हैं बच गया बच गया. 

बिग बॉस हाउस में लड़ाई झगड़ों के बीच ऐसा फन मोड देखना फैंस को भी अच्छा लगता है. लेकिन ये घरवाले हैं ना, लड़ाईयां ज्यादा करते हैं मस्ती कम. इसलिए फैंस को ऐसे चटपटे मोमेंट्स कम ही देखने को मिलते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement