Shocking! प्रेग्नेंट थीं राखी सावंत, लेकिन हो गया मिसकैरेज, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- लोगों ने यकीन नहीं किया

नई रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत का मिसकैरेज हुआ है और वो इस दर्द से गुजर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, राखी ने अपने प्रेग्नेंट होने की बात मानी है. लेकिन बेबी के आने का जश्न मनाने से पहले ही उनकी खुशी गम में बदल गई. एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

Rakhi Sawant Miscarriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने मजाकिया अंदाज से भले ही दुनिया को हंसाती हैं, लेकिन वो खुद काफी दर्द में हैं. राखी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनकी जिंदगी में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं. शादी पर बवाल होने के बाद अब राखी की प्रेग्नेंसी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसने एक्ट्रेस का दिल तोड़ दिया है.

Advertisement

प्रेग्नेंट थीं राखी सावंत

नई रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत का मिसकैरेज हुआ है और वो इस दर्द से गुजर रही हैं. जी हां, आपने सही सुना. पैपराजी viral bhayani की पोस्ट के मुताबिक, राखी ने कॉल पर उनसे बात करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की बात कुबूली है. लेकिन बेबी के आने का जश्न मनाने से पहले ही उनकी खुशी गम में बदल गई. 

 पोस्ट में राखी के मिसकैरेज की जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक, राखी ने उन्हें फोन पर कहा- हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी. मैंने बिग बॉस मराठी में अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं मजाक कर रही हूं. इसलिए किसी ने भी इस बात को सीरियसली नहीं लिया. राखी ने इसके साथ ये भी कंफर्म किया है कि उनका मिसकैरेज हुआ है. 

Advertisement

 


 
आदिल ने दिया राखी को धोखा?
राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से 7 महीने पहले निकाह किया था. लेकिन उन्होंने अपनी शादी की बात मीडिया से छिपाकर रखी. राखी ने कहा कि आदिल ने उन्हें शादी की बात को सीक्रेट रखने के लिए कहा था. लेकिन जब राखी को लगा कि आदिल उन्हें धोखा दे रहा है, तो उन्होंने फिर अपने दिल की सुनी और शादी की तस्वीरें शेयर करके दुनिया को इस बारे में बता दिया. 

सलमान के डर से आदिल ने मानी शादी

लेकिन ट्विस्ट ये आया कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी को मानने से ही इनकार कर दिया. आदिल की इस हरकत ने राखी के दिल को फिर से तोड़ दिया. वो मीडिया के सामने खूब रोईं. राखी को रोता-बिलखता देखकर सलमान खान से सहा नहीं गया. दबंग खान ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए आदिल को कॉल किया और कहा अगर शादी की है तो मानो, वरना ना कह दो..लेकिन जो सच है उसे फेस करो. सलमान की सलाह पर आदिल ने आखिरकार एक्ट्रेस संग अपनी शादी को कुबूल कर लिया. राखी की जिंदगी में आदिल के लौटने से खुशियां तो आईं, लेकिन उनके दिल में बच्चा खोने का दर्द भी हैं. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर राखी अपनी मां को लेकर भी परेशान हैं. राखी की मां को पहले कैंसर हुआ था और अब वो ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. राखी की मां का इलाज चल रहा है. एक तरफ मां की बीमारी और दूसरी तरफ शादी और बच्चा खो देने का दुख. हम तो यही दुआ कहेंगे कि राखी की परेशानियां खत्म हो जाएं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement