विवादों में फंसी, जीता बिग बॉस, फिर भी क्यों लंबे समय से पर्दे से दूर हैं Shilpa Shinde? एक्ट्रेस ने बताया

टीवी के फेमस सेलिब्रिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' की शुरुआत जल्द होने जा रही है. शो का दसवां सीजन आने वाला है. सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी इस शो का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि बिग बॉस जीतने के बावजूद उन्हें टीवी पर वापस आने में तीन साल का समय क्यों लगा.

Advertisement
शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

टीवी के फेमस सेलिब्रिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' की शुरुआत जल्द होने जा रही है. शो का दसवां सीजन आने वाला है और इसमें कई जाने-माने टीवी सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट शिरकत कर रहे हैं. सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी इस रियलिटी शो का हिस्सा हैं. बिग बॉस का ताज जीतने के एक लंबे गैप के बाद शिल्पा ने कलर्स चैनल पर वापसी की है. ऐसे में Aajtak.in ने उनसे खास बातचीत की.

Advertisement

अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली शिल्पा शिंदे ने खुद से जुड़े सभी विवादों पर खुलकर अपनी राय रखी है. क्या इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. इसके जवाब में शिल्पा शिंदे कहती हैं, 'इतनी कंट्रोवर्सी रही हैं, लेकिन मैंने कभी अपने कॉन्फिडेंस को खत्म होने नहीं दिया है. चाहे पॉलिटिक्स कितनी भी हो, बिग बॉस में एंट्री से पहले न ही मैंने कोई पीआर रखा था या सोशल मीडिया पर मेरा कोई सपोर्टर था. अगर आप ऑनेस्ट रहते हो, तो पूरी कायनात आपके सपोर्ट में आ खड़ी होती है. बिग बॉस में भी वही हुआ. इसलिए मैं किसी की परवाह नहीं करती हूं.' 

क्यों वापसी में लगे तीन साल?

हमने शिल्पा शिंदे से पूछा- बिग बॉस जीतने के बाद एक ओर जहां लोग काम पर काम करते हैं, आपने दूरी बना ली. फैंस को बहुत इंतजार भी करवाया. आउट ऑफ साइट, आउट ऑफ माइंड वाली चीजें परेशान नहीं करती हैं? 

Advertisement

शिल्पा कहती हैं, मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं. ये नहीं कि मुझे दिखना है इसलिए कुछ भी कर लूं. मैं यह नहीं सुनना चाहती कि यह प्रोजेक्ट आपके लिए देखा लेकिन शो तो बेकार है. मैं चाहती हूं कि ओवरऑल इंजॉयमेंट हो. आजकल जो कंपीटिशन है, उस तरीके से काम मिलना वैसे भी मुश्किल है. लोगों को समझ नहीं आता है. ऐसा नहीं है कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

अगर इंडस्ट्री छोड़कर चली जाती, तो बात कुछ और होती थी. बहुत सी चीजें मुश्किल से मिलती हैं. काफी लोग कहते थे, जब दिख रहे हो, बिक रहे हो.. इंस्टा पर फॉलोअर्स देखकर काम मिलता है. मेरा काम मुझसे छीन लिया गया क्योंकि मेरे पास सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स नहीं थे.

मुझसे कहा गया कि आप शो का चेहरा बनो, मैं राजी भी हुई, फिर उन्होंने मेरे फॉलोअर्स देखे, तो शो के लिए दोबारा कॉल नहीं आया. आपको खुद को काम नहीं आता है इसलिए आपके सिलेक्शन के पैमाने भी अजीब ही हैं. मैं ऐसी चीजों का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. डेस्टिनी मेरी ऐसी रही है कि मेरे ज्यादातर प्रोजेक्ट्स दो-दो साल के गैप में रहे हैं. मायका, चिड़ियाघर, भाबीजी और बिग बॉस में दो से तीन साल के गैप रहे हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया की वजह से है प्रेशर

शिल्पा शिंदे कहती हैं- एक आर्टिस्ट के तौर पर फॉलोअर्स के आधार पर काम मिलने वाला ट्रेंड निराशानजक है. सीनियर आर्टिस्ट, जो दिग्गज हैं, उन्हें भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर एफर्ट्स डालने पड़ते हैं. आप नीना गुप्ता जी को देखें, क्या बेहतरीन अदाकारा हैं लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का प्रेशर उन्हें झेलना पड़ता है.

मैं जब बिग बॉस से निकली, तो मैंने जानबूझकर यह तय कर लिया था कि मैं छह महीने, तो कुछ भी नहीं करने वाली हूं. क्योंकि 6 महीने तक तो आपको तमाम लोग पूछेंगे, लेकिन जो इसके बाद आता है, वो जेनुइनली आपके साथ काम करना चाहता है. इसके बाद बालाजी वालों ने ऑफर दिया, तो मैंने काम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement