Shehnaaz Gill को गले लगाकर फूट-फूटकर रोई फैन, घुटने पर बैठकर दिया कंगन, लेकिन एक्ट्रेस को क्यों आया गुस्सा?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप शहनाज के लिए लोगों की दीवानगी की झलक देख सकते हैं. वायरल वीडियो में शहनाज गिल की फैन उन्हें देखकर इमोशनल होती दिख रही है. वे शहनाज से मिलकर रोने लगती है और कहती है कि आज मेरा सपना पूरा हो गया. फैन को रोता देखकर शहनाज उसे प्यार से गले लगा लेती हैं. 

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

शहनाज गिल का करियर इस समय बुलंदियों पर है. एक्ट्रेस के पास कई बिग बजट की फिल्में हैं. शहनाज हर गुजरते दिन के साथ ऊंचाइयां छू रही हैं. पंजाबी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली शहनाज अपने फैंस की फेवरेट हैं. शहनाज के लिए फैंस की दीवानगी आप नए वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

शहनाज को देख रोई फैन

Advertisement

शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब आलम ये है कि शहनाज कि एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप शहनाज के लिए लोगों की दीवानगी की झलक देख सकते हैं. वायरल वीडियो में शहनाज गिल की फैन उन्हें देखकर इमोशनल होती दिख रही है. वे शहनाज से मिलकर रोने लगती है और कहती है कि आज मेरा सपना पूरा हो गया. फैन को रोता देखकर शहनाज उसे प्यार से गले लगा लेती हैं. 

लेकिन फिर लड़की घुटनों के बल बैठकर शहनाज को कड़ा गिफ्ट करती है. शहनाज लड़की से कहती हैं- ये क्या है? पहले खड़ी हो जाओ. लेकिन शहनाज की फैन खड़ी ही नहीं होती, वो शहनाज से कहती है- मैं आपको बैठकर ही कड़ा पहनाउंगी. लेकिन शहनाज लड़की को उठने के लिए फोर्स करती हैं. 

Advertisement

फैन को शहनाज ने लगाया गले

शहनाज की फैन फिर खड़े होकर एक्ट्रेस को अपने हाथों से कड़ा पहनाती है. शहनाज कड़ा देख ही रही होती हैं, इतने में लड़की अपने गले की चेन उतारकर शहनाज को देने लगती है. ये देखकर शहनाज शॉक हो जाती हैं और लड़की को ऐसा करने से मना करती हैं. लेकिन अपने लिए फैन की दीवानगी देखकर शहनाज लड़की का दिल नहीं तोड़ती हैं. वो उसे प्यार से गले लगा लेती हैं और फिर फोटो भी क्लिक कराती हैं. 

शहनाज की तारीफ कर रहे लोग

फैन संग शहनाज गिल का ये हार्ट टचिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने फैन को शहनाज जितना प्यार दे रही हैं उसे देखकर लोग शहनाज के अंदाज पर फिदा हो गए हैं. हर कोई शहनाज के हंबल नेचर की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- शहनाज गिल ने ये प्यार कमाया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- शहनाज गिल क्वीन है. एक और यूजर ने लिखा- ये लड़की हर दिन हमें हैरान कर देती है. क्या लड़की है. लव यू. 

शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं. फैंस शहनाज को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. देखने वाली बात होगी कि शहनाज को फिल्मों में कितना प्यार मिलता है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement