शेफाली जरीवाला बोलीं- मुझे डिवोर्स और दूसरी शादी के लिए जज किया गया

शेफाली का कहना है कि समय के साथ वह हील होती गईं. उन्हें दोबारा प्यार हुआ. दूसरी शादी और डिवोर्स को लेकर उन्होंने काफी कुछ झेला. लोगों ने किसी तरह धारणा बनाई उनकी खुशनुमा तस्वीरें देखने के बाद. शेफाली कहती हैं कि यह एक परेशानी मैंने और फेस की. महिलाओं को डिवोर्स के बाद जज किया जाता है. पुरुषों के लिए यह ओके कैसे हो सकता है, फिर वह चाहें 10 बार ही क्यों न शादी कर लें.

Advertisement
शेफाली जरीवाला शेफाली जरीवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • शेफाली ने कहा कि समय के साथ वह हील होती गईं.
  • शेफाली ने की दूसरी शादी पर बात
  • लोगों ने की तरह-तरह की बातें

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की पराग त्यागी संग दूसरी शादी है. इससे पहले एक्ट्रेस मित ब्रोस सिंगर हरमीत सिंह के साथ थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह वह अपने डिवोर्स से उबर पाईं और सोचने पर मजबूर हो गईं कि उन्हें प्यार दोबारा नहीं हो सकता. वह इस समय पराग त्यागी संग बेहद खुश हैं. साल 2004 में शेफाली ने हरमीत सिंह के साथ शादी रचाई थी. दोनों का साल 2009 में डिवोर्स हुआ. साल 2014 में शेफाली ने पराग संग दूसरी शादी की. 

Advertisement

नहीं हो सकता दूसरी बार प्यार

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शेफाली ने कहा, "जब आपके साथ यह होता है, आपको लगता है कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है. मुश्किल होता है. आप यह सोचने लगते हैं कि जो आपके साथ हुआ वह गलत हुआ. मैं बहुत यंग थी जब मैंने शादी की. और मेरा उसके बाद डिवोर्स भी हो गया. मेरे लिए यह वक्त बहुत मुश्किलों भरा था. लेकिन मेरे पास सपोर्ट सिस्टम था. मेरे पेरेंट्स, दोस्त और परिवार के लोग. इनकी मदद से मैं इससे बाहर आ सकी. और फिर वक्त आया, जब मैंने प्यार में विश्वास करना ही छोड़ दिया. आपके जीवन में यह फेज आता है जब आप सोचते हैं कि आपको किसी से प्यार नहीं हो सकता या फिर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं आएंगे. शादी तो बहुत दूर की बात है. यह वक्त भी निकल जाता है."

Advertisement

डिवोर्स पर किया गया जज

शेफाली का कहना है कि समय के साथ वह हील होती गईं. उन्हें दोबारा प्यार हुआ. दूसरी शादी और डिवोर्स को लेकर उन्होंने काफी कुछ झेला. लोगों ने किसी तरह धारणा बनाई उनकी खुशनुमा तस्वीरें देखने के बाद. शेफाली कहती हैं कि यह एक परेशानी मैंने और फेस की. महिलाओं को डिवोर्स के बाद जज किया जाता है. पुरुषों के लिए यह ओके कैसे हो सकता है. फिर वह चाहें 10 बार ही क्यों न शादी कर लें. महिला क्यों नहीं दूसरी बार शादी कर सकती? कहते हैं इसी ने कुछ किया होगा. इसी में कुछ होगा. यह तो कांटा लगा लड़की है, यह बहुत ग्लैमरस है. हम किरदार को ऑनस्क्रीन प्ले करते हैं. क्योंकि आप वैंप या कोई निगेटिव किरदार प्ले करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप वह रियल लाइफ में भी होते हैं. आप एक एक्टर हैं.

तलाक पर बोलीं शेफाली जरीवाला- 'हर हिंसा शारीरिक नहीं होती, मानसिक भी होती है'

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला ने म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद यह रियलिटी शो 'नच बलिए 5' और 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रहीं. दर्शकों ने इन्हें दोनों ही रियलिटी शोज में पसंद किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement