सुपरस्टार के पोते को नहीं मिला काम, एक्टिंग छोड़ बिजनेसवुमन बनीं 'तारक मेहता' की सोनू

शक्ति अरोड़ा का कहना है कि सुपरस्टार का पोता होने बावजूद कोई उन्हें काम देने को राजी नहीं था. झील मेहता अब एक्टिंग में कमबैक नहीं करेंगी. झलक दिखला जा 11 से शिव ठाकरे का सफर खत्म हो गया है. शिव शो के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने से चूक गये हैं.

Advertisement
शक्ति अरोड़ा, झील मेहता शक्ति अरोड़ा, झील मेहता

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक्टर शक्ति अरोड़ा ने बताया कि इंडस्ट्री में उनका सफर काफी मुश्किल भरा रहा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता एक्टिंग छोड़कर बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर सरगुन मेहता ने प्रेग्नेंसी पर बात की है. जानते हैं कि इस वीक टॉप टीवी न्यूज. 

शक्ति अरोड़ा को नहीं मिल रहा था काम 
TV के पॉपुलर एक्टर शक्ति अरोड़ा सुपरस्टार दिवंगत एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर चंद्रशेखर के पोते हैं. एक्टर के पिता नरेश कुमार अरोड़ा भी अपने जमाने के जाने-माने एक्टर रह चुके हैं. पर जब शक्ति ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का सोचा तो उन्हें किसी ने काम नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पापा और दादा ने भी मुझे एक्टिंग में सपोर्ट नहीं किया. पर मुझे एक्टर बनना था और सारी मुश्किलें पार कर एक्टर बन गया. 

Advertisement

कब मां बनेंगी सरगुन मेहता 
रवि दुबे और सरगुन मेहता टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. इन दिनों वो अपने सॉन्ग 'वे हानियां' के लिए सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सरगुन ने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की. सरगुन ने कहा- बच्चा प्लान करने के सवाल का तुम लोगों से क्या लेना-देना है. या जनता को भी क्या लेना-देना है. हम दोनों को जब भी लगेगा कि हमें अपनी लाइफ के उस फेज में जाना है तो हम दोनों मिलकर जरूर बेबी प्लान करेंगे. बता दें कि रवि और शरगुन की शादी को 11 साल हो गये हैं. 

बिजनेसवुमेन बनी 'तारक मेहता' की सोनू
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता ने व्लॉग की दुनिया में कदम रखा है. इस व्लॉग में झील ने बताया है कि उन्होंने शो को क्यों क्विट किया था. साथ ही वो अब करोड़पति बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. झील ने बताया कि मैं 10वीं क्लास में थी जब मैंने तारक मेहता शो छोड़ा. मेरे बोर्ड एग्जाम होने वाले थे, इसलिए मैंने उस समय अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना सही समझा. अब मैं एक्टिंग में कमबैक नहीं करूंगी. मैं बिजनेस करती हूं और इसी पर ध्यान देने वाली हूं.

Advertisement

नहीं रहे 'अनुपमा' फेम एक्टर ऋतुराज सिंह
इस हफ्ते की सबसे बुरी खबर यही रही कि  मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, द मास्टरपीस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई मूवीज में काम किया है. इसके अलावा वो हिटलर दीदी, शपथ, अदालत, आहट, दीया और बाती और अनुपमा जैसे पॉपुलर टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. 

ग्रैंड फिनाले से पहले बाहर हुए शिव ठाकरे 
झलक दिखला जा 11 से शिव ठाकरे का सफर खत्म हो गया है. शिव शो के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने से चूक गये हैं. ट्रॉफी के नजदीक आकर उनका शो से दूर जाना फैंस को इमोशनल कर गया है.  हालांकि, शिव का कहना है कि पिक्चर अभी बाकी है दोस्त. मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा झलक दिखला जा के टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गये हैं. 

चलिये अगले हफ्ते फिर मिलेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement