धमकियों पर मिल रही धमकियां, नहीं डरे सलमान, हैदराबाद में 'सिकंदर' का शूट पूरा, बिग बॉस सेट पर आएंगे जल्द

हाल ही में सलमान हैदराबाद में अपनी फिल्म सिकंदर को शूट करने पहुंचे थे. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. सलमान हैदराबाद में फिल्म से जुड़े कुछ सीन्स शूट कर रहे थे जिसमें एक गाना भी शामिल था जिसे फराह खान को कोरियोग्राफ किया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

सना फरज़ीन

  • मुंबई,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

'सिंघम अगेन' में स्पेशल रोल करने के बाद भाईजान सलमान खान बहुत जल्द अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. सलमान फिल्म की शूटिंग में काफी लंबे समय से लगे हुए हैं. हाल ही में सलमान हैदराबाद में अपनी फिल्म सिकंदर को शूट करने पहुंचे थे. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. सलमान हैदराबाद में फिल्म से जुड़े कुछ सीन्स शूट कर रहे थे जिसमें एक गाना भी शामिल था. 

Advertisement

रविवार को हैदराबाद का शेड्यूल खत्म करने के बाद, सलमान फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगादोस के साथ फिल्म के बाकी बचे हुए सीन्स को भी जल्द शूट करेंगे. वो बाकी बचे हुए सीन्स मुंबई और पोलैंड में शूट करेंगे. सलमान हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में एक गाना शूट कर रहे थे, जिसे फराह खान को कोरियोग्राफ किया है. इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी शामिल हैं. फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. 

जल्द करेंगे 'बिग बॉस' की शूटिंग 

आपको बता दें कि सलमान ने पिछले हफ्ते अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस' का शूट भी फिल्म की शूटिंग के चलते कैंसल किया था. इस हफ्ते 'बिग बॉस' के दर्शकों को 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में डायरेक्टर रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर एकता कपूर देखने को मिले थे, जिन्होंने सलमान की गैर मौजूदगी में शो को संभाला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इस हफ्ते शुक्रवार को मुंबई की फिल्म सिटी में अपना एपिसोड शूट करेंगे जो बाद में शनिवार और रविवार को ऑन-एयर होगा. 

Advertisement

'बिग बॉस' के शूट के अलावा सलमान अपनी बाकी बची हुई ब्रांड कमिटमेंट्स भी पूरी करेंगे. ब्रांड शूट करने के बाद सलमान दुबई अपने 'द बैंग टूर' शो के लिए निकलेंगे जो 7 दिसंबर को होना है. इस बार वीकेंड के वार में सलमान के साथ विक्रांत मैसी और राशी खन्ना भी मौजूद रहेंगे जो अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को प्रमोट करने आएंगे. 'बिग बॉस' में इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरंग, तजिंदर बग्गा और कशिश कपूर में से कोई एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement