BB14: सलमान ने शूट किया नया प्रोमो, कंटेस्टेंट्स के क्वारनटीन पीरियड का होगा जिक्र!

शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम पहले से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि अभी किसी का भी नाम ऑफिशियल नहीं किया गया है. जैस्मिन भसीन, जान शानू, अली गोनी, एजाज खान, यूट्यूबर कैरी मिनाटी के सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबर है. 

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बिग बॉस 14 का जल्द आगाज होने वाला है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सलमान खान का ये शो कोरोना काल में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ आएगा. कंटेस्टेंट्स को रियलिटी शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.

सलमान ने शूट किया नया प्रोमो
कंटेस्टेंट्स को घर में जाने से पहले क्वानरटीन में रहना होगा. इसके बाद ही वे शो में जा सकेंगे. अब शो के नए प्रोमो को लेकर अपडेट सामने आया है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने बिग बॉस 2020 का नया प्रोमो शूट किया है. ये शूटिंग मुंबई के एक होटल में की गई. कहा जा रहा है कि नया प्रोमो कंटेस्टेंट्स के क्वारनटीन पीरियड को लेकर होगा. बिग बॉस  14 का आगाज 3 अक्टूबर को होगा. शो में कई सारे सेलेब्स नजर आएंगे. जो कि कोरोना काल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे.

Advertisement

कंटेस्टेंट्स को 20 या 21 सितंबर से क्वारनटीन में रखने की रिपोर्ट्स हैं. क्वारनटीन से सीधे निकलकर ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में जाएंगे. सलमान खान 1 अक्टूबर को अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग करेंगे. इस बार भी शो का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगाया गया है. शो वीक डेज में रात 10.30 बजे और वीकेंड में रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.

शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम पहले से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि अभी किसी का भी नाम ऑफिशियल नहीं किया गया है. जैस्मिन भसीन, जान शानू, अली गोनी, एजाज खान, यूट्यूबर कैरी मिनाटी के सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबर है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement