रुबीना दिलैक टेलीविजन का एक लोकप्रिय और चर्चित चेहरा हैं. इन दिनों रुबीना अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'इश्क' को लेकर सुर्खियों में हैं. जल्द ही वो 'अर्ध' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. टीवी, फिल्म और म्यूजिक वीडियो के अलावा रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर ही वो अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं.
फिर रुबीना ने फैंस को किया इम्प्रेस
रुबीना दिलैक एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कभी फैंस को निराश नहीं करतीं. फिर चाहे बात किसी किरदार की हो या उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट की. टाइम-टाइम पर वो फैंस के लिये कुछ नया लेकर आती रहती हैं. कभी एथनिक, तो कभी मॉर्डन लुक में फोटोज पोस्ट करके वो चर्चा में आ जाती हैं. इस बार भी रुबीना तस्वीरों में किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही हैं.
मिस्र के ट्रैवल एजेंट को Shah Rukh Khan ने भारतीय की मदद के लिए कहा शुक्रिया, भेजा तोहफा
ठंड के मौसम में टेम्प्रेचर बढ़ाने के लिये रुबीना दिलैक ने ऑफ शोल्डर गाउन में फोटोज शेयर की हैं. ब्लू गाउन में रुबीना दिलैक का कातिलाना अंदाज देख कर मन खुश हो गया. स्टाइलिश ब्लू गाउन और ग्लॉसी मेकअप में रुबीना दिलैक का अंदाज देखने वाला है. परफेक्ट आउटफिट और मेकअप के साथ रुबीना कानों में टॉप्स पहने दिख रही हैं, जो कि उन पर काफी सूट कर रहे हैं.
BB15 Weekend Ka Vaar: फिनाले से पहले शो से एलिमिनेट हुईं Devoleena? ऐसी है चर्चा
नागिन-6 में देखना चाहते हैं फैंस
रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनके फैंस हर दिन ट्विटर पर उन्हें लेकर ट्रेंड चलाया करते हैं. फिर चाहे कोई वजह हो या न हो. कुछ दिनों से पब्लिक ये भी डिमांड कर रही है कि रुबीना दिलैक को एकता कपूर के नागिन-6 सीरियल की लीड एक्ट्रेस बनाना चाहिये. कुछ लोगों ने तो उन्हें नागिन के रूप में इमेजिन भी कर लिया है.
फैंस का सपना सच होगा या नहीं. वो नहीं बता सकते हैं. पर इतना जरूर पता है कि रुबीना जो करेंगी, लोगों को कभी निराश नहीं करेंगी.
aajtak.in