Bigg Boss 15: लास्ट मिनट में बदला प्लान, रुबीना-गौहर-श्वेता नहीं बनेंगी शो का हिस्सा!

सूत्र ने बताया कि शो की इन फॉर्मर विनर्स को शो में ऑन बोर्ड लिया गया था और इसपर डिस्कसन भी हुआ था, पर अब ये प्लान बदल दिया गया है. वे शो में नहीं जा रही हैं. फिलहाल इसकी कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
श्वेता तिवारी-गौहर खान-रुबीना दिलैक श्वेता तिवारी-गौहर खान-रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को
  • रुबीना-गौहर-श्वेता का शो में आना हुआ रद्द
  • तूफानी सीन‍ियर्स कॉन्सेप्ट में होती एक्ट्रेसेज की एंट्री

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी आज होने वाला है. इस बार के जंगल थीम शो के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में पिछली बार की तरह इस बार भी तूफानी सीन‍ियर्स जैसे कॉप्सेन्ट की चर्चा थी. कहा जा रहा था बिग बॉस 15 में गौहर खान, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी सीन‍ियर्स के तौर पर आएंगी. पर अब खबर है क‍ि शो का यह प्लान रद्द हो गया है. 

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो गौहर, रुबीना और श्वेता, तीनों में से कोई भी बिग बॉस 15 में नहीं जा रही हैं. स्पॅटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा कि शो की इन फॉर्मर विनर्स को शो में ऑन बोर्ड लिया गया था और इसपर डिस्कसन भी हुई थी, पर अब ये प्लान बदल दिया गया है. वे शो में नहीं जा रही हैं. फिलहाल इसकी कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है. 

Bigg Boss 15 में 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे Jay Bhanushali? कई रियलिटी शोज का रहे हिस्सा

फैंस को था तीनों सेलेब्स का इंतजार 

बता दें गौहर, रुबीना और श्वेता तीनों ही बिग बॉस के अलग-अलग सीजंस की विनर रह चुकी हैं. उन्हें ऑड‍ियंस ने भी खूब प्यार दिया और उनकी पॉपुलैरिटी में आज भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है. बिग बॉस 14 की तरह अगर इस बार भी तीनों सेलेब्स तूफानी सीन‍ियर्स की तरह शो में आतीं, तो कुछ अलग ही टशन देखने को मिलता. फैंस तीनों एक्ट्रेसेज को बिग बॉस के घर के अंदर दोबारा देखने का इंतजार भी कर रहे थे.  

Advertisement

Bigg Boss 15: 'शादी मुबारक' फेम रति पांडे को हुआ था शो ऑफर, करने से किया इनकार

ये हैं शो के पक्के ख‍िलाड़ी 

वहीं बिग बॉस 15 के फाइनल कंटेस्टेंट पर मुहर लग चुका है. शो में ईशान सहगल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, विशाल कोट‍ियान, विधी पंड्या, उमर रिशज, साह‍िल श्रॉफ, डोनल बिष्ट, मीशा अय्यर और जय भानुशाली नजर आएंगे. सलमान खान के शो का धमाकेदार आज रात साढ़े 9 बजे कलर्स पर होने जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement