TV स्टार महिमा-रोहन की चौथी बार बनी जोड़ी, म्यूजिक वीडियो में दिखेगा रोमांस

रोहन मेहरा और महिमा मकवाना फिर से एक और रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे. इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लद्दाक में हुई है. ये चौथी बार है जब महिमा और रोहन एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.

Advertisement
रोहन मेहरा और महिमा मकवाना रोहन मेहरा और महिमा मकवाना

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

टीवी की यंग ब्रिगेड में शामिल रोहन मेहरा और महिमा मकवाना का पिछले दिनों म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. फैंस इनकी जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि फिर से एक और रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में ये जोड़ी नजर आएगी. इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लद्दाक में हुई है. ये चौथी बार है जब महिमा और रोहन एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.

Advertisement

कैसा होगा रोहन-महिमा का म्यूजिक वीडियो?
रोहन ने इस अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए कहा- जी फैंस को महिमा और मेरी जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. हम चौथी बार म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे. इससे पहले वाले म्यूजिक वीडियो को भी बहुत व्यूज मिले और लोगों ने हम दोनों को बेहद पसंद किया. रोहन ने कहा- ये एक रोमांटिक गाना है जो जी म्यूजिक पर आएगा. ये एक रोमांटिक सैड स्टोरी है जिसमें एक कपल है और उनके साथ ट्रेजिडी हो जाती है. मैं ज्यादा रिवील नहीं करूंगा क्योंकि हमारा म्यूजिक वीडियो इसी महीने रिलीज हो जायेगा. मैं चाहता हूं कि आप सभी इसे देखें.

वैसे इस वीडियो की शूटिंग लद्दाक में हुई है और शूटिंग के बारे में रोहन ने बताया- लद्दाक में हमने इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की है. जब हम शूट कर रहे थे तब -4 डिग्री टेंपरेचर था और उसमें शूट करना थोड़ा मुश्किल रहा. लेकिन लोकेशन इतनी अच्छी थी कि हमने एन्जॉय भी किया, वैसे रोमाटिक गानों में लोकेशन बहुत मेटर करता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है रोहन के अगले प्रोजेक्ट्स?
बता दें, रोहन मेहरा टीवी के पॉपुलर फेस हैं. वो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस जैसे शोज कर चुके हैं. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए रोहन ने कहा- मैंने एकता कपूर की एक वेब सीरीज की जिसका नाम था क्लास ऑफ 20-20, जो कि हिट थी. उसका दूसरा सीजन भी अनाउंस हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के चलते अब तक शूट उसका शुरू नहीं हो पाया है. उसके अलावा मेरी एक फिल्म आने वाली थी जिसका नाम है खली बलि. जिसमें मैंने धर्मेंद्र जी के साथ काम किया है. लेकिन अब उसकी रिलीज भी पोस्टपोन हो गई है. अभी कुछ ऑफर्स हैं जिनपर बातें चल रही है. देखते है कुछ अच्छा लगा तो ज़रूर मैं काम करूंगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement