एक्टर राकेश बापट ने लेडी लव शमिता शेट्टी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक रोमांटिक क्लिप शेयर की थी. इस वीडियो में दोनों ही यॉट पर बैठे एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे थे. वीडियो पर अब राकेश की एक्स-वाइफ रिद्धि ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है. दोनों को ही रिद्धि ने ब्लेसिंग्स दी हैं.
ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में शमिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बालों को खुला रखा है और शेड्स लगाए हुए हैं. आसपास समंदर की तेज लहरें नजर आ रही हैं. राकेश ने प्लेन व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है. ऊपर से प्रिंटेड जैकेट है. राकेश ने भी ब्लू कलर के एविएटर्स लगाए हुए हैं. शमिता को थामे राकेश यॉट पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों ही बेहद रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं.
राकेश ने शेयर किया वीडियो
शमिता को अपना बाहों में लिए राकेश ने यह वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में 'तू मर्ज है दवा भी' सॉन्ग चल रहा है. यह गाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' का है. क्लिप शेयर करते हुए राकेश ने लिखा, "कभी-कभी, ऑडिनरी लाइफ के बीच, प्यार आपको फेयरीटेल जैसा लगता है. शमिता शेट्टी हैप्पी वैलेंटाइन डे." राकेश की इस पोस्ट पर एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "आप दोनों खुश रहें. भगवान की ब्लैसिंग आप दोनों के साथ हैं." इसके साथ ही रिद्धि ने नजर न लगने वाली एक इमोजी बनाई है.
Valentine Day पर शमिता ने थामा राकेश का हाथ! जल्द होगा शादी का ऐलान?
शमिता शेट्टी ने भी राकेश बापट को वैलेंटाइन विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. एक्ट्रेस ने एक बूमेरैंग वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह टवर्ल होते हुए राकेश की बाहों में आती नजर आ रही थीं. शमिता ने लिखा था, "वेल, समय के साथ, मेरा वैलेंटाइन राकेश बापट. आप मेरी फेवरेट फीलिंग हो. हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी इंस्टा फैमिली को भी." जानकारी के लिए बता दें कि राकेश औऱ शमिता की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में हुई थी. तभी से दोनों साथ हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रही बात शादी की तो दोनों ही एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने के बाद ही इसपर फैसला लेंगे.
aajtak.in