Gossip: Rhea Chakraborty को Bigg Boss 15 में लाने की कोशिश, ऑफर की भारी भरकम फीस!

रिया चक्रवर्ती 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह से काफी चर्चा में रही थीं. रिया एक ट्रेंडिंग नाम हैं. अगर वे बिग बॉस का हिस्सा बनती हैं तो शो को तो फायदा पहुंचेगा ही. साथ ही रिया को अपनी निगेटिव इमेज को बदलने का मौका मिलेगा.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • रिया चक्रवर्ती के बिग बॉस 15 में आने की चर्चा
  • मेकर्स ने रिया को ऑफर किया भारी भरकम अमाउंट
  • रिया को मिलेगा निगेटिव इमेज बदलने का मौका

सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. चर्चा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी सलमान खान के शो का हिस्सा हो सकती हैं. चर्चा ये है कि मेकर्स ने रिया को शो का हिस्सा बनाने के लिए काफी बड़ा अमाउंट ऑफर किया है.

बिग बॉस 15 के लिए रिया को ऑफर हुआ भारी भरकम अमाउंट!

Advertisement

इंस्टाग्राम हैंडल बिग बॉस 15 अपडेट्स के मुताबिक, मेकर्स ने रिया को एक हफ्ते के 35 लाख रुपये ऑफर किए हैं. ये सलमान खान के शो में किसी सेलेब्रिटी को ऑफर किया गया सबसे बड़ा अमाउंट है. अगर रिया सलमान के शो में 2 हफ्ते भी रुकती हैं तो वो आराम से 70 लाख कमा सकती हैं. अभी डील फाइनल नहीं हुई है. संभव है कि जल्द ही रिया इस डील को पक्का कर शो का हिस्सा बने.

...जब Sidhu की नियुक्ति पर Archana Puran Singh को मिलने लगे थे गुलदस्ते
 

रिया चक्रवर्ती 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह से काफी चर्चा में रही थीं. रिया एक ट्रेंडिंग नाम हैं. अगर वे बिग बॉस का हिस्सा बनती हैं तो शो को तो फायदा पहुंचेगा ही. साथ ही रिया को अपनी निगेटिव इमेज को बदलने का मौका मिलेगा. रिया के बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Advertisement

वैसे रिया का शो में जाना रियलिटी शो में आना मुमकिन नहीं लग रहा है. क्योंकि कई लीगल इश्यू अभी भी हैं. वैसे इस खबर में कितना सच है ये आने वाले वक्त में जल्द पता चल जाएगा. 

Kaun Banega Crorepati 13: हॉट सीट पर बैठेंगे पंकज त्रिपाठी-प्रतीक गांधी, अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगे दिलचस्प किस्से

बिग बॉस की फीस को लेकर बात करें तो सूत्रों के मुताबिक, बीबी9 में रिमी सेन को शो में रहने के 2.25 करोड़ मिले थे. पिछले साल बीबी14 के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को 35-40 लाख सिर्फ दो हफ्ते के लिए दिए गए थे. बिग बॉस 13 में जब वे कंटेस्टेंट बनकर आए थे तब सिद्धार्थ को हर हफ्ते के 18-20 लाख मिले थे. रश्मि देसाई 21 लाख हर हफ्ते के पाकर हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट रही थीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement