रीम शेख-अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीड‍ियो 'इश्क तन्हा' रिलीज, देखकर इमोशनल हुए फैंस

रीम और अर्जुन पहली बार साथ नजर आए हैं और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है. इस रोमांट‍िक ट्रैक को सिद्धार्थ भवसर ने कंपोज किया है. इस वीड‍ियो पर फैंस जमकर पॉजिट‍िव कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि इस इमोशनल वीड‍ियो को देख उनकी आंखों में भी आंसू आ गए.

Advertisement
रीम शेख-अर्जुन बिजलानी रीम शेख-अर्जुन बिजलानी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख और एक्टर अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीड‍ियो 'इश्क तन्हा' रिलीज हो गया है. इस वीड‍ियो में रीम और अर्जुन की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इंडी म्यूजिक लेबल द्वारा यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

फैंस को गाने के लिरिक्स और उनकी एक्ट‍िंग पसंद आ रही है. साथ ही दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस वीड‍ियो में चार चांद लगा रही है. रीम और अर्जुन पहली बार साथ नजर आए हैं और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है. इस रोमांट‍िक ट्रैक को सिद्धार्थ अमित भवसर ने कंपोज किया है. 

Advertisement

चार मिनट के इस वीड‍ियो में रीम और अर्जुन ने एक छोटी सी इमोशनल लव-स्टोरी दिखाई है. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं पर अपनी बीमारी की वजह से ट‍िया (रीम), आकाश (अर्जुन) से तलाक मांगती है. आकाश को इस बात की खबर नहीं होती क‍ि ट‍िया बीमार है इसल‍िए तलाक चाहती है. दोनों का बसा-बसाया घर एक पल में ब‍िखर जाता है. 

इस वीड‍ियो पर फैंस जमकर पॉजिट‍िव कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि इस इमोशनल वीड‍ियो को देख उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीड‍ियो शेयर किया है. हाल ही में हिना खान और धीरज धूपर का वीड‍ियो 'हमको तुम मिल गए' भी रिलीज हुआ है. वहीं मोहसीन खान और श‍िवांगी जोशी के रोमांट‍िक वीड‍ियो 'बार‍िश' ने भी लोगों का दिल जीत लिया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement