रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया स्पेशल, कहा- कभी अच्छे दोस्त रहे थे

रश्मि ने कहा, मैंने अपने जीवन में बहुत मुश्किल वक्त देखा है, पर अपने काम से कभी समझौता नहीं किया. लेकिन सिद्धार्थ की मौत ने मुझे तोड़ दिया था. सिद्धार्थ बहुत खास थे. इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़ते थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन अंत में हमारी दोस्ती भी हो जाती थी.

Advertisement
रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • सिद्धार्थ की मौत से सदमे में रश्मि देसाई
  • बिग बॉस 13 में दोनों में होती थी खूब लडाईयां
  • सीरियल दिल से दिल तक में किया था काम

सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर ने पूरी TV इंडस्ट्री और सिद्धार्थ के फैंस के दिलों को तोड़ दिया था. वहीं उनकी को-स्टार रह चुकीं रश्मि देसाई को भी उनकी मौत का गहरा सदमा लगा था. रश्मि देसाई को आखिरी बार उनके गाने की वीडियो ‘सुभानल्लाह’ में देखा गया था, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उन्होंने अपने गाने के सभी प्रमोशन को बीच में रोक दिया.

Advertisement

रश्मि देसाई ने किया सिद्धार्थ को याद

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रश्मि ने कहा, मैंने अपने जीवन में बहुत मुश्किल वक्त देखा है, पर अपने काम से कभी समझौता नहीं किया. लेकिन सिद्धार्थ की मौत ने मुझे तोड़ दिया था. सिद्धार्थ बहुत खास थे. इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़ते थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन हम अच्छे दोस्त भी रहे थे. हम एक दूसरे की परवाह करते थे. मैंने अपने गाने के प्रमोशन का हिस्सा नहीं होने का फैसला किया. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी.

अथिया शेट्टी ने नहीं दिया केएल राहुल के वीडियो कॉल का जवाब, नाराज क्रिकेटर ने शेयर किया पोस्ट
 

सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर को दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया था. जिससे उनके दोस्तों,परिवार और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा. बात करें रश्मि देसाई के गाने की तो उनके गाने को प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया गया, गाने की सफलता के बारे में रश्मि ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वो अपने फैंस की वजह से हूं, मुझे अपने प्रशंसकों का प्यार और समर्थन मिला और उन्होंने ही मेरे गाने को सफल बनाया.

Advertisement

लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
 

सदमे से नहीं उबर पा रही हैं शहनाज गिल 

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल को पूरी तरह से तोड़ दिया है, वो अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं. बिग बॉस 13 में दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों का खूब सारा प्यार भी मिला, सिद्धार्थ और शहनाज को आखिरी बार एक साथ डांस दीवाने शो पर देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement