The Big Picture: 50 लाख के सवाल पर टूटा कंटेस्टेंट का हौसला, रणवीर सिंह ने बढ़ाई हिम्मत

तस्वीरों के इस गेम शो में रणवीर कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये का सवाल करते हैं. कंटेस्टेंट के लिए यह एक सुनहरा मौका है पर उसे इस सवाल के जवाब पर डाउट होता है. वे कहती हैं- सर 99.9 परसेंट श्योर हूं पर... आगे वे नर्वस होते हुई कहती हैं- ऐसे मौके कहां मिलते हैं सर, थोड़ा और पढ़ लेती सारे सपने पूरे हो जाते.

Advertisement
रणवीर सिंह कंटेस्टेंट को ढांढस बंधाते हुए रणवीर सिंह कंटेस्टेंट को ढांढस बंधाते हुए

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • 16 अक्टूबर से शुरू द बिग पिक्चर शो
  • रणवीर सिंह हैं शो के होस्ट
  • एक्टर ने कंटेस्टेंट को बंधाया ढांंढ़स

एक्टर रणवीर सिंह का रियलिटी शो द बिग पिक्चर 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस शो के अब तक कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में शो की पहली कंटेस्टेंट का खेल भी रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में रणवीर कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये का सवाल करते हैं जब कंटेस्टेंट को भावुक होते भी देखा गया. 

Advertisement

तस्वीरों के इस गेम शो में रणवीर कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये का सवाल करते हैं. कंटेस्टेंट के लिए यह एक सुनहरा मौका है पर उसे इस सवाल के जवाब पर डाउट होता है. वे कहती हैं- सर 99.9 परसेंट श्योर हूं पर... आगे वे नर्वस होते हुई कहती हैं- ऐसे मौके कहां मिलते हैं सर, थोड़ा और पढ़ लेती सारे सपने पूरे हो जाते. यह कहकर कंटेस्टेंट की आंखों में आंसू आ जाते हैं. यह देख रणवीर ने भी बहुत ही पर‍िपक्वता से स्थ‍ित‍ि को संभाला. 

Bigg Boss में विशाल संग लड़ाई पर बोलीं मधुरिमा तुली, 'गलती दोनों की पर सजा सिर्फ मुझे मिली'

वे कंटेस्टेंट को ढांढस बंधाते हैं और कहते हैं- नहीं छोड़ना है ना. कंटेस्टेंट के इस कमजोर लम्हें में रणवीर का यूं सांत्वना देना शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. इससे पहले शो के एक प्रोमो में रणवीर इस कंटेस्टेंट के लिए जूते भी तोहफे में लेकर आते हैं. इतना ही नहीं वे अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाते हैं और कहते हैं- अब मेरी बहना आसमान में उड़ेगी. 

Advertisement

कहां और कब देखें द बिग पिक्चर 

बता दें द बिग पिक्चर शो 16 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू हो रहा है. यह हर शन‍िवार और रव‍िवार रात आठ बजे टेलीकास्ट हुआ करेगा. तस्वीरों के इस खेल में कंटेस्टेंट्स के पास लाखों रुपये जीतने का मौका है. 

Bigg Boss 15: कैमरे के सामने अफसाना ने फाड़ी अकासा की शर्ट, रो पड़ीं सिंगर

जब रणवीर से पूछा गया तस्वीर पर सवाल 

रणवीर सिंह का भी एक प्रोमो सामने आया था जिसमें उन्हें अपनी पत्नी दीप‍िका पादुकोण के साथ एक लोकेशन की सही पहचान करनी थी. रणवीर ने बताया था कि उनकी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर वे लोग दो जगह गए थे. एक था अमृतसर का स्वर्ण मंद‍िर और दूसरा तिरुपति मंद‍िर.      


   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement