टीवी का सबसे बड़ा और हिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को शुरुआत से ही काफी पसंद किया जा रहा है. शो में हर हफ्ते बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां आकर कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाती हैं और उनकी शानदार परफॉर्मेंस को एन्जॉय करती हैं. इस बार शो में रणधीर कपूर ने शिरकत की. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने कपूर फैमिली के सुपरहिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस से समा बांधा.
पवनदीप का गाना सुन इमोशनल हुए रणधीर कपूर
शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से सभी के दिलों को छू लिया. पवनदीप का गाना सुनकर रणधीर कपूर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे. पवनदीप ने दिग्गज एक्टर राज कुमार की फिल्म जोकर का सुपरहिट गाना 'जीना यहां मरना यहां' गाया. परफॉर्मेंस की खास बात यह रही कि पवनदीप के पूरे गाने के समय रणधीर कपूर, राजीव कपूर, ऋषि कपूर और उनके पिता राज कपूर की फोटोज बैकग्राउंड में दिखाई दे रही थीं.
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द नजर आएंगे साथ
रणधीर कपूर ने कही ये बात
इतने खूबसूरत और इमोशनल गाने के साथ अपनों की तस्वीरें देखकर रणधीर कपूर की आंखें नम हो गईं. इमोशनल होकर उन्होंने कहा, "इससे मेरी यादें ताजा हो गईं और इन तस्वीरों ने मुझे मेरे उन भाइयों की याद दिला दी, जो हाल ही में हमें छोड़कर चले गए हैं. वे जहां भी हैं, मुझे आशा है कि वे सभी खुश और सुरक्षित हैं. थैंक्यू पवन, यह ट्रिब्यूट देने के लिए."
Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की सिंगिंग के फैन हुए रणधीर कपूर, कहा- 'आज के जमाने की लता जी'
इस दिन होगा इंडियन आइडल 12 का फिनाले
इंडियन आइडल 12 शो की बात करें तो यह शो कई महीनो तक चलने के बाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है. 15 अगस्त को शो का फिनाले एपिसोड है. सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि नेहा कक्कड़ फिनाले एपिसोड में भी शामिल नहीं होंगी उनकी जगह सोनू कक्कड़ की फिनाले का हिस्सा बनेंगी.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in