क्या बिग बॉस में एंट्री लेने के लिए राखी सावंत ने आदिल को बनाया BF? एक्ट्रेस ने बताया सच

राखी के अचानक नए बॉयफ्रेंड के सामने आने से कई लोग हैरान हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राखी ने नया बॉयफ्रेंड बिग बॉस के नए सीजन में जाने के लिए बनाया है. आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब खुद ड्रामा क्वीन ने दिया है. 

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • चर्चा में हैं राखी के नए बॉयफ्रेंड
  • क्या है राखी के नए रिश्ते का सच?

राखी सावंत की जिंदगी में आदिल खान दुर्रानी ने अपनी एंट्री से कई रंग भर दिए हैं. जी हां, आदिल राखी सावंत की लाइफ में उनका नया प्यार बनकर लौट आए हैं. आदिल के प्यार ने राखी की जिदंगी को खुशियों से भर दिया है. 

क्या बिग बॉस के लिए राखी ने बनाया बॉयफ्रेंड?

लेकिन राखी के अचानक नए बॉयफ्रेंड के सामने आने से कई लोग हैरान भी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राखी ने नया बॉयफ्रेंड बिग बॉस के नए सीजन में जाने के लिए बनाया है. आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब खुद ड्रामा क्वीन ने दिया है. 

Advertisement

TOI संग बातचीत में राखी से पूछा गया कि क्या वो आदिल के सात बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री करना चाहती हैं? इसपर राखी ने जवाब दिया- ये सब बकवास है. क्या ये मेरा फैसला होता है कि बिग बॉस के मेकर्स को शो में किसे लेना है? हो सकता है कि वो लोग हमें साथ में अपकमिंग सीजन में बुला लें. ये भी हो सकता है कि वो सिर्फ मुझे बुलाएं और आदिल को नहीं. 

Deepika Padukone cannes: ब्लैक-गोल्डन शिमरी साड़ी में गॉर्जियस दिखीं दीपिका पादुकोण 

राखी ने आगे कहा- मुझे बिग बॉस से प्यार है. लेकिन ऐसी सोच रखना कि हम दोनों सिर्फ इसलिए साथ हैं, क्योंकि हमें बिग बॉस में जाना है ये काफी बेहूदा है. राखी ने आदिल संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए आगे कहा- हम एक सॉलिड रिलेशनशिप में हैं. हमें कोई अलग नहीं कर सकता. 

Advertisement


Cannes 2022: ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में Tamannaah Bhatia का जलवा, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें 

आदिल से कैसे मिलीं राखी?
राखी ने आगे कहा- आदिल शैली के भाई हैं. शैली मेरी दोस्त और शोज में बिजनेस पार्टनर है. शैली ने ही आदिल और मुझे मिलाया था और उन्होंने अपनी बहन से ही मेरा नंबर लिया था. इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement