Bigg Boss 15: राकेश बापट कर रहे है शमिता शेट्टी को मिस, फैन्स बोले- बिग बॉस में जाओ

शमिता शेट्टी के साथ बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके राकेश बापट को अब अपनी लेडी लव शमिता शेट्टी की याद आ रही है. एक्टर ने शमिता शेट्टी के साथ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके बाद फैन्स उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर जाने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
राकेश बापट राकेश बापट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • राकेश कर रहे शमिता को मिस
  • शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके राकेश बापट को अब अपनी लेडी लव शमिता शेट्टी की याद आ रही है. एक्टर ने शमिता शेट्टी के साथ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके बाद फैन्स उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर जाने की सलाह दे रहे हैं.

फैन्स कर रहे रिएक्ट
राकेश ने शमिता के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मिसिंग वाइब्स शारा. साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. फैन्स फोटो पर कॉमेंट करते हुए कह रहे हैं उन्हें बिग बॉस 15 के घर के अंदर बतौर कंटेस्टेंट जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि राकेश आपको घर के अंदर जाने की जरूरत है और उन्हें बताना कि आप उनको कितना याद करते हैं. एक और ट्वीट में यूजर ने लिखा कि बहुत प्यारा संदेश, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि आप बिग बॉस में आने की योजना बना रहे है, यदि आप बिग बॉस में आते है तो एक अनुरोध है कि वह वास्तव में आपको चाहती हैं .हम हमेशा शारा का समर्थन करेंगे. 

Advertisement

बिग बॉस OTT शो के बाद भी शमिता और राकेश को एक दूसरे के साथ हैंगआउट करते हुए देखा गया है, इसलिए बिग बॉस 15 में दोनों को मिलाना प्रशंसकों के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

अब खुद की फिल्मों को देख हंसते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट राकेश बापट

एक्टर राकेश बापट रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट थे. पॉपुलर टेलीविजन एक्टर को रियलिटी शो में उनके टैलेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ रोमांस के लिए भी जाना गया. एक इंटरव्यू में राकेश बापट ने शो की जर्नी और शमिता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में जब उनका शमिता के साथ लव एंगल जोड़े जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों को अपने पेशे में काफी एक्सपीरियंस है और हमें किसी दूसरे की जरूरत नहीं है. अगर जीतना मेरा एजेंडा होता तो शायद मैं वह कर देता लेकिन जीतना मेरा एजेंडा नहीं था और मैं वहां सिर्फ एक्सीरियंस के लिए था. मेरे मन में उनके लिए प्योर फीलिंग्स थीं और यह पूरी तरह से दिल से था. मैं उनमें से नहीं हूं जो किसी का इस्तेमाल करे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement