'पहली बार रुला गए राजू भाई, एक मुलाकात और हो जाती', कॉमेड‍ियन की मौत पर कपिल शर्मा का इमोशनल पोस्ट

58 साल की उम्र में कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. राजू श्रीवास्तव के निधन से हर किसी की आंखें नम हैं. इस वक्त हर कोई राजू श्रीवास्तव के साथ बिताये हुए लम्हों को याद कर रहा है. कपिल शर्मा ने भी उनके लिये एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

Raju Shrivastav death: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गए. यकीन करना मुश्किल है कि अपनी कॉमेडी से लाखों चेहरों पर हंसी लाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव जहां भी जाते लोगों के जीवन में कॉमेडी से खुशियां भरने की कोशिश करते थे. अफसोस जिन्होंने उम्रभर सबको हंसाने का काम किया. आज जाते-जाते हर किसी की आंखें नम कर गए. राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी एक पोस्ट करके उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. 
 
राजू के लिये कपिल की पोस्ट

Advertisement

भगवान हर किसी को हंसाने की कला नहीं देता और राजू श्रीवास्तव को इसमें महारत हासिल थी. राजू श्रीवास्तव कभी-कभी तो अपने हल्के-फुल्के जोक्स से बड़ी और गंभीर बात भी कह जाते थे. यही वजह थी कि कपिल शर्मा भी उन्हें अपने शो पर बुलाये बिना रह पाये. कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव दोनों ही कॉमेडी के चैंपियन माने जाते हैं. कपिल और राजू दोनों ही खास बॉन्ड भी शेयर करते थे. राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने कपिल शर्मा को एक बड़ा झटका दिया है. 

राजू श्रीवास्तव संग फोटो शेयर करते हुए कपिल लिखते हैं कि आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई 💔 काश एक मुलाक़ात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएंगे. अलविदा🙏ओम् शांति. राजू श्रीवास्तव के साथ हंसती-मुस्कुराती फोटो पर कपिल ने ये बातें लिख कर हर किसी को भावुक कर दिया. 

Advertisement

अर्चना पूरन सिंह ने भी शेयर की पोस्ट 

कपिल शर्मा के अलावा अर्चना पूरन सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. अर्चना उनके टैलेंट पर बात करते हुए लिखती हैं कि वो हमेशा कहते थे, 'अर्चना जी मैं यहीं पर खुश रहता हूं... कॉमेडी के मंच पर. यही मेरा घर है. मैं चाहता हूं मेरा हर दिन यहीं गुज़रे... बाकी कहीं मन नहीं लगता.' अर्चना पूरन सिंह आगे लिखती हैं कि 'मुझे पक्का यकीन है कि स्वर्ग में तुम अपना मंच बनाकर वहां भी सबको एंटरटेन करोगे राजू. पता नहीं था कि इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के मंच पर हमारी वो सुनहरी मुलाक़ात और पल आखिरी होंगे... तुम बहुत याद आओगे.' 

छोटे शहर से निकलकर कमाया बड़ा नाम 

राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से थे, जिन्होंने कानपुर जैसी छोटी सी जगह से निकालकर अपनी बड़ी पहचान बनाई. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वो स्कूल टाइम से ही कॉमेडी करने में दिलचस्पी रखते थे. बड़े हुए तो समझ आया कि इसमें करियर बनाया जा सकता है. पर परिवार ने साथ नहीं दिया. हांलाकि, राजू श्रीवास्तव ने ठान लिया था कि वो कॉमेडी में नाम कमा कर रहेंगे. इसलिये वो कानपुर से मुंबई पहुंचे. मुंबई पहुंचकर उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी. 

Advertisement

राजू श्रीवास्तव ने 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था. पर शो नहीं जीत पाये. हांलाकि, उन्होंने अपने मजेदार जोक्स से हर किसी को खूब हंसाया. इसके बाद उन्हें बिग बॉस और द कपिल शर्मा जैसे शोज में भी देखा गया. टेलीविजन के अलावा राजू श्रीवास्तव फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुके थे. उनका यही टैलेंट साबित करता है कि इंडस्ट्री में कॉमेडी के कितने ही सिकंदर क्यों ना आ जायें, लेकिन राजू श्रीवास्तव की कमी शायद ही कभी पूरी की जा सकेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement