चारू असोपा से तलाक नहीं पैचअप चाहते हैं सुष्मिता सेन के भाई राजीव? पत्नी से कहा- वापस आ जाओ

चारू असोपा और राजीव सेन का बिगड़ता रिश्ता सुर्खियों में है. कुछ वक्त पहले ही चारू असोपा ने दुनिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई थी. वहीं अब राजीव सेन व्लॉग के जरिये अपनी सफाई पेश की है. वीडियो में राजीव ने उनके रिश्ते का अनकहा सच बयां किया है.

Advertisement
चारू असोपा, राजीव सेन चारू असोपा, राजीव सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ही एक-दूसरे को लेकर कई बातें बोल चुके हैं. दोनों की बातें सुनकर अब लोग भी इनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज नजर आने लगे हैं. इस बीच राजीव सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में राजीव ने चारू असोपा के आरोपों का एक नया एंगल सामने रखा है. 

Advertisement

राजीव ने बताया सच 
चारू असोपा और राजीव सेन का बिगड़ता रिश्ता सुर्खियों में है. कुछ वक्त पहले ही चारू असोपा ने दुनिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई थी. चारू ने राजीव पर मारपीट और उन्हें मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया. चारू के आरोपों पर राजीव ने व्लॉग शेयर कर सफाई दी है. वीडियो की शुरूआत करते हुए राजीव कहते हैं कि 'मैं जानता हूं कि सबको इस वीडियो का काफी वक्त से इंतजार था.' 

इसके बाद वो चारू असोपा के आरोपों पर आते हैं. राजीव कहते हैं, 'मैं कहूंगा कि चारू ने मीडिया के पास जाकर हमारे पर्सनल मुद्दों पर बात करके गलती की है. मैं मानता हूं कि चारू को बुरा लगा है, लेकिन वो अपना गुस्सा बाकी कई तरीकों से बाहर निकाल सकती थी. पर उन्हें मीडिया के पास जाकर किसी की इमेज नहीं खराब नहीं करनी चाहिये थी.' राजीव कहते हैं कि 'शादी से पहले भी मैं कई रिलेशनशिप में था, लेकिन किसी ने भी इस तरह से बात नहीं की. मैं कभी-कभी सोचता हूं कि क्या मैं इतना बुरा आदमी हूं. आप में से कई लोगों ने मुझे जज भी कर लिया है.'

Advertisement

चारू को नहीं करूंगा माफ
बातों को आगे बढ़ाते हुए राजीव सेन ने चारू के एक्शन को बचकाना बताया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, 'जो चारू मेरी मां और बहन की इज्जत नहीं करती है. वो भला मेरी इज्जत क्या करेगी. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता.' राजीव कहते हैं कि 'चारू मुझसे बहुत प्यार करती है. इसलिये वो मुझसे इतना नाराज भी है. चारू साफ दिल की है. अगर उसे मुझसे प्यार नहीं होता, तो भला वो ये सब क्यों कहती.'

आगे बात करते हुए राजीव ने ये भी कहा कि उनके घर के दरवाजे चारू के लिये हमेशा खुले हैं. वो कहते हैं, 'चारू आप वापस आ जाओ. यही आपके और जियाना के लिये सही जगह है.' साथ ही राजीव ने फैंस को ये भी क्लीयर किया कि वो उनके वीडियोज देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो लॉकडाउन में कहां थे. राजीव का कहना है कि जब लॉकडाउन में पूरी दुनिया बंद थी, तो भला वो चारू के पास कैसे पहुंच सकते थे. 

राजीव ने अपने व्लॉग में ये भी साफ कर दिया है कि उन्होंने कभी करण मेहरा के लिये अफेयर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, उनके शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.  अब राजीव और चारू में कौन सही कह रहा है और कौन गलत, इसका फैसला आप खुद कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement