ICU से बाहर आए कोरोना से जंग लड़ रहे अनिरुद्ध, अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर

अनिरुद्ध ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने बच्चे को किस करते नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस समेत सेलेब्स भी अनिरुद्ध के जल्द ठीक होकर घर आने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

टीवी शो पटियाला बेब्स के इंस्पेक्टर हनुमान सिंह यानि अनिरुद्ध दवे अब भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वे पिछले 22 दिनों से अस्पताल में हैं. राहत की बात ये है कि वे अब आईसीयू से बाहर हैं और रिकवर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अनिरुद्ध ने इस बात की जानकारी दी है. 

अनिरुद्ध ने क्या लिखा पोस्ट में?
एक्टर ने उनके लिए दुआ मांगने वालों को शुक्रिया अदा कहा है. अपनी पोस्ट में अनिरुद्ध लिखते हैं- शुक्रिया ! सिर्फ छोटा सा शब्द लग रहा है. मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर, आप सबका प्यार, दुलार दुआ, अरदास, आशीर्वाद, प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं. लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं. लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार. 14 दिनों के बाद आईसीयू के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं. 85% लंग्स इंफेक्शन हुआ है, वक्त लगेगा. कोई  जल्दी नहीं है. बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे. जल्दी मुलाकात होगी. 
 

Advertisement

सलमान की राधे 65 से ज्यादा देशों में टीवी पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी

अनिरुद्ध लिखते हैं- ''भावुक होने से मेरा सेचुरेशन डाउन हो जाता है. मुझे पता है जल्दी सब ठीक होगा. ये वक्त भी बीत जाएग. 22वां दिन प्रार्थन करते रहिएगा, ब्रह्मांड के लिए, जय परम शक्ति बहुत बहुत प्यार.''  अनिरुद्ध ने इस पोस्ट के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने बच्चे को किस करते नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस समेत सेलेब्स भी अनिरुद्ध के जल्द ठीक होकर घर आने की कामना कर रहे हैं.


Tauktae ने तबाह किए सलमान, आलिया, अजय की फिल्मों के सेट, हुआ भारी नुकसान

बात करें अनिरुद्ध के वर्कफ्रंट की तो, वे कई सारे टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इनमें सीरियल पटियाला बेब्स, फुलवा,  रुक जाना नहीं, वो रहने वाली महलों की, सूर्यपुत्र कर्ण, बस थोड़े से अनजाने शक्ति: अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज शामिल हैं. वे कई फिल्मों में भी दिखे हैं. पटियाला बेब्स में अपने किरदार के लिए अनिरुद्ध को काफी तारीफ भी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement