नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को किया इग्नोर, कॉमेडियन ने दिया ऐसा रिएक्शन, छूट गई लोगों की हंसी

इन दिनों भारती सिंह, डांस दीवाने रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं, जबकि नोरा फतेही कुछ हफ्तों से शो में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. अब हाल ही में दोनों शो के लिए शूट कर रही थीं. इसी दौरान सेट के बाहर भारती पैपराजी से मस्ती मजाक कर रही थीं. लेकिन जैसे ही पैपराजी ने नोरा फतेही को सेट से बाहर आते देखा तो सब भारती को इग्नोर करके नोरा के पीछे भाग गए.

Advertisement
भारती सिंह और नोरा फतेही भारती सिंह और नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • भारती सिंह डांस दीवाने होस्ट कर रही हैं
  • नोरा शो में गेस्ट जज हैं
  • नोरा की बड़ी फैन फॉलोइंग है

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत ही नहीं है. भारती अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से लाखों दिलों को लगातार जीत रही हैं. भारती का ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ उनके शोज या फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो पैपराजी के सामने पोज देते हुए भी अपने फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में भारती ने फोटोग्राफर्स को कुछ ऐसा मजेदार रिएक्शन दिया, जिसे देखकर वो हंसते-हसंते लोट-पोट हो गए. 

Advertisement

नोरा फतेही को देख पैपराजी ने भारती को किया इग्नोर
दरअसल, इन दिनों भारती सिंह, डांस दीवाने रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं, जबकि नोरा फतेही कुछ हफ्तों से शो में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. अब हाल ही में दोनों शो के लिए शूट कर रही थीं. इसी दौरान सेट के बाहर भारती पैपराजी से मस्ती मजाक कर रही थीं. लेकिन जैसे ही पैपराजी ने नोरा फतेही को सेट से बाहर आते देखा तो सब भारती को इग्नोर करके नोरा के पीछे भाग गए और नोरा-नोरा चिल्लाने लगे. 

भारती का रिएक्शन देख लोगों की छूटी हंसी
ये देखकर भारती रोने की एक्टिंग करने लगीं और जो लोग 'नोरा आई, नोरा आई' चिल्ला रहे थे उन्हें देखकर कहने लगीं इसको मारो. भारती का फनी रिएक्शन देखकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. भारती का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारती के रिएक्शन देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है. 

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन का उदयपुर में 19वां बर्थडे सेलिब्रेशन, मिला इतना कीमती गिफ्ट 

2 साल की हुईं जय-माही की प्रिंसेस तारा, कपल ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे 

नोरा की है बड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि नोरा फतेही बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. नोरा को बी टाउन की डीवा कहा जाता है. उनके डांसिंग स्टाइल पर लाखों लोग फिदा हैं. नोरा जिस शो में भी जाती हैं वहां ही सारी लाइफलाइट लूट लेती हैं. नोरा के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement