निया शर्मा ने किया जबरदस्त डांस, बोलीं- क्लब बंद हैं, लेकिन डांस तो कहीं भी कर सकते हैं

निया शर्मा ने दोस्त शिविका संग एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. निया और शिविका दोनों ही पार्किंग में डांस करते नजर आ रहे हैं. निया शर्मा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने दोस्त शिविका संग एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. निया और शिविका दोनों ही पार्किंग में डांस करते नजर आ रहे हैं. निया शर्मा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

निया ने वीडियो शेयर कर लिखी यह बात

बता दें कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लग गया है. ऐसे में कोई भी बिना वजह घर से बाहर नहीं घूम सकता है. निया शर्मा क्लब लाइफ मिस कर रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए निया ने लिखा, "क्लब बंद हैं, लेकिन हमारा इनर सोल कह रहा है कि डांस करो. तो हम कर रहे हैं. शिविका के साथ ट्विनिंग के बाद."

फैन्स को निया शर्मा का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. निया की दोस्त चारुल मलिक ने भी कॉमेंट किया है. चारुल ने लिखा, "निया, इनर सोल ने क्या डांस किया है, वाह, वाह, वाह." इंस्टाग्राम पर निया के 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

रवि दुबे संग है कमाल की केमिस्ट्री

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों निया शर्मा का उनके दोस्त रवि दुबे के साथ एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों कलाकार जमकर डांस करते नजर आए थे. मालूम हो कि निया की रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता से अच्छी दोस्ती है. दोनों के साथ अक्सर वह नजर आती हैं. बता दें, टीवी शो ‘जमाई राजा' में निया और रवि की जोड़ी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement