कैंसर के इलाज के चलते कमजोर हुए नट्टू काका, वायरल हो रहीं फोटोज

पिछले साल सितंबर के महीने में डॉक्टर्स ने घनश्याम नायक के गले से एक गांठ निकाली थी, जिसके लिए उनकी सर्जरी भी हुई थी. बाद में कुछ और स्पॉट्स निकले, जिसके चलते उन्हें कीमोथेरेपी पर रखा गया. इसके अलावा खबरें आई थीं कि घनश्याम नायक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में नट्टू काका ने इन सभी रिपोर्ट्स को फर्जी बताया था.

Advertisement
घनश्याम नायक घनश्याम नायक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • नट्टू काका हुए कमजोर
  • वायरल हो रहीं लेटेस्ट फोटोज
  • चल रहा कैंसर का इलाज

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका को कौन नहीं जानता. इस शो के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं. खबरों की मानें तो घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. अब नट्टू काका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. फैन्स उनकी हालत को देखकर थोड़े दुखी भी हो रहे हैं. 

Advertisement

पिछले साल सितंबर के महीने में डॉक्टर्स ने घनश्याम नायक के गले से एक गांठ निकाली थी, जिसके लिए उनकी सर्जरी भी हुई थी. बाद में कुछ और स्पॉट्स निकले, जिसके चलते उन्हें कीमोथेरेपी पर रखा गया. इसके अलावा खबरें आई थीं कि घनश्याम नायक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में नट्टू काका ने इन सभी रिपोर्ट्स को फर्जी बताया था. 

फोटो में नजर आए काफी कमजोर
इस समय सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक की दो फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने दो फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं. फैन्स फर्क महसूस कर पा रहे हैं कि एक्टर काफी कमजोर हो गए हैं. फोटोज में घनश्याम नायक को सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में देखा जा सकता है. इसके अलावा उनका काफी हेयरफॉल भी हुआ है. एक ओर का उनका चेहरा थोड़ा सूजा हुआ भी नजर आ रहा है.

Advertisement

16 साल में किया डेब्यू, अब तक 350 टीवी शोज में काम कर चुके 'नट्टू काका'

मालूम हो कि घनश्याम नायक ने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वह काम पर वापसी करने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घनश्याम नायक का कहना है कि मैंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. करीब 350 शोज का हिस्सा रहा हूं. मैंने 250 हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं. मुझे अभी भी फिल्मों का ऑफर मिलता है और काम पर जाने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement