ग्रीन शर्ट-शॉर्ट स्कर्ट में Monalisa का दिलकश अंदाज, मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस को किया 'मदहोश'

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोनालिसा ग्रीन कलर की शर्ट और डार्क ग्रे कलर के शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने अपने इस लुक को व्हाइट शूज के साथ कंप्लीट किया है. नेचुरल नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में मोनालिसा की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है. 

Advertisement
मोनालिसा मोनालिसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • मोनालिसा की दिलकश अदाओं ने जीता फैंस का दिल
  • मोनालिसा के वीडियो पर फिदा हो रहे फैंस

'सजाऊंगा लुटकर भी तेरे बदन की डाली को...' एक तो ये खूबसूरत गाना और उसपर मोनालिसा की दिलकश अदाएं, किसी के भी दिल को घायल करने के लिए काफी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की सेंसेशनल एक्ट्रेस मोनालिसा का तो हर अंदाज निराला है. मोनालिसा जो भी करती हैं, फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. मोनालिसा अब अपने नए वीडियो में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

मोनालिसा ने दिलकश अंदाज से बिखेरा जलवा

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोनालिसा ग्रीन कलर की शर्ट और डार्क ग्रे कलर के शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने अपने इस लुक को व्हाइट शूज के साथ कंप्लीट किया है. नेचुरल नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में मोनालिसा की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है. 

Katrina Kaif से Mouni Roy तक, शादी के बाद इन सेलेब्स का पहला Valentine's Day, जिंदगी में भरेंगे प्यार के रंग 

नाक में नथनी-स्मोकी आई मेकअप में Tejasswi Prakash का स्टनिंग 'नागिन' लुक, BF ने किया रिएक्ट 

वीडियो में मोनालिसा सजाऊंगा लुटकर भी तेरे बदन की डाली...गाने को एन्जॉय करते चलती हुई पोज दे रही हैं. मोनालिसा जैसे ही चलना शुरू करती हैं, वीडियो स्लो मोशन में बदल जाता है. स्लो मोशन वीडियो में मोनालिसा का अंदाज, उनकी अदाएं और एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस को दीवाना बना रही है. 

Advertisement

फैंस लुटा रहे एक्ट्रेस पर प्यार
मोनालिसा के इस वीडियो के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये वीडियो और एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत स्टाइल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस. एक और यूजर ने लिखा- ❤️Wow❤️. मोनालिसा के इस वीडियो ने उनके फैंस को मदहोश कर दिया है. यकीनन आपको भी मोनालिसा का ये वीडियो बेहद पसंद आया होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement