विधायक की दुल्हन बनेंगी तान्या मित्तल? शादी की हो रही चर्चा, क्या है सच

बिग बॉस 19 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो गई हैं. एक रेडिट पोस्ट के बाद दावा किया गया कि तान्या की शादी फरवरी में होगी. जानते हैं कि तान्या की शादी का सच क्या है.

Advertisement
तान्या मित्तल की होगी शादी? (HotstarReality) तान्या मित्तल की होगी शादी? (HotstarReality)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है, लेकिन तान्या मित्तल की चर्चा अब तक जारी है. तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में खुद को बहुत हाई-फाई दिखाया. उन्होंने खुद को इतना अमीर बताया कि आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सोच में पड़ गए. अब उनकी शादी की चर्चा है. कहा जा रहा है कि तान्या अगले साल फरवरी में शादी करने जा रही हैं. 

Advertisement

शादी कर रही हैं तान्या?
इंटरनेट पर तान्या की शादी को लेकर बज बना हुआ है. ये सिलसिला एक रेडिट यूजर की पोस्ट के बाद शुरू हुआ. एक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'तान्या मित्तल की शादी फरवरी में हो रही है.'  इस पोस्ट में यूजर्स से ये भी पूछा गया है कि क्या उनके पास दूल्हे के बारे में कोई जानकारी है.

पोस्ट पर एक यूजर ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा कि दूल्हा अमाल मलिक है. बधाई हो. अन्य यूजर ने दावा किया कि दूल्हा एक राजनेता है. रेडिट यूजर की ये पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हुई कि लोग शादी की बात को सच मान बैठे. पर जरा ठहरिए. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर यकीन मत करिए. तान्या की ओर से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इसलिए वायरल पोस्ट को हकीकत नहीं समझा जा सकता है. 

Advertisement

शादी को लेकर क्या बोली थीं तान्या?
बिग बॉस हाउस में तान्या को कई बार अपनी शादी पर बात करते देखा गया था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता छोटी उम्र में उनकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन वो करियर बनाना चाहती थीं. शो में उन्होंने ये भी कहा था कि वो विधायक से शादी करेंगी. पर उन्होंने विधायक का नाम नहीं बताया था. बाद में तान्या ने ये भी कहा कि वो किसी बेरोजगार से शादी कर सकती हैं, क्योंकि उनके पास खुद काफी फैक्ट्रियां और पैसा है. वो घर का काम भी करेंगी और अपने पति के लिए खाना भी बनाएंगी.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद तान्या की लोकप्रियता दोगुनी हो चुकी है.बिग बॉस खत्म हुए अभी 16 दिन हुए हैं और तान्या 6 ऐड फिल्म शूट कर चुकी हैं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement